Monday, April 28, 2025

Girlfriend-Boyfriend की दर्दनाक मौत, घूमने निकले थे कार में, फिर…. हुआ ये बड़ा हादसा, मची खलबली

Road Accident: दुर्ग जिले में आज अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार बीच सड़क पर खड़े खंभे से टकरा गई। हादसे में कार सवार गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्ग। Road Accident: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार सुबह 4 बजे गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड कार में घूम रहे थे तभी उनकी गाड़ी पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि यह भीषण हादसा स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दुर्घटना के पूरे घटनाक्रम को स्पष्ट किया जा सके।

GF-BF की दर्दनाक मौत

पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार के कारण मोड़ में बैलेंस बिगड़ने से ये हादसा हुआ है। हादसे में कार के सामने वाला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज थी कि जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए। देखा कि मौके पर ही कार सवार युवक-युवती की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

Read More: Sex racket: 1500 रुपये दो… मैं सेक्स के लिए लड़की उपलब्ध करा सकती है! ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस से तय हुआ सौदा, फिर… महिला समेत 5 गिरफ्तार

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर दुर्घटना को बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुई है। आलोक कार चला रहा था। बगल से पूजा प्रसाद बैठी थी। वो लोग कुरुद से मॉल रोड की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वो लोग अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली रोड के लिए मुड़े कार की रफ्तार अधिक होने से कार सड़क के बीच में लगे पोल से जा टकराई। स्मृति नगर पुलिस कार को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।

Related articles