Monday, April 28, 2025

Weather Update: भीषण गर्मी के बाद बारिश से लुढ़का तापमान, IMD ने 16 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

Weather Update: प्रदेश में बढ़ती गर्मी से शनिवार से राहत मिली है। बीते दिनों प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी रही। वहीं कई शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। इस बीच अचानक मौसम के बदलाव से बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल को 16 जिलों के लिए के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिल ही गई। शुक्रवार तक प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा, जहां पिलानी (झुंझुनूं), बाड़मेर और श्रीगंगानगर जैसे शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया था। माउंट आबू और प्रतापगढ़ को छोड़कर, बाकी सभी स्थानों पर तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

Weather Update: 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना

वहीं अचानक मौसम के करवट लेने से कई हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 अप्रैल को प्रदेश के 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि 27 अप्रैल यानी आज राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना है। अलवर, भरतपुर और धौलपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।

Read more: Rain Alert: 17 जिलों में मचेगी तबाही! होगी भीषण बारिश, 50 की रफ्तार से चलेंगी तूफानी हवाएं, IMD का ऑरेंज-येलो Alert जारी

आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद

Weather Update: वहीं दूसरी ओर मौसम केंद्र जयपुर के अधिकारियों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले 2-3 दिनों तक रह सकता है। इसके बाद तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। हालांकि, लू और हीट वेव का प्रभाव कुछ दिनों तक बना रह सकता है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पाली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी, मेघगर्जन और हल्की वर्षा के साथ सतही हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।

मई में बढ़ेगी आंधी और बारिश की गतिविधि

Weather Update: मौसम विभाग का कहना है कि मई के पहले सप्ताह में पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने और एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इससे तापमान में और गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

Related articles