Heat Wave Alert: भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने 11 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बीते दिन प्रदेश में गर्मी से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, लेकिन अब प्रदेशवासियों को लू के थपेड़ों से और भी संभलकर रहना जरूरी हो गया है।
रायपुर। Heat Wave Alert: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, और रायगढ़ समेत कई जिलों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि बीते दिन प्रदेश में गर्मी से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, लेकिन अब प्रदेशवासियों को लू के थपेड़ों से और भी संभलकर रहना जरूरी हो गया है।
11 जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में लू चलने की आशंका है। लोगों को दिन के समय घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
स्थान – अधिकतम – न्यूनतम
बिलासपुर – 43.7 – 25.4
पेंड्रा – 42.2 – 23.8
अंबिकापुर – 40.4 – 19.6
रायपुर – 43.2 – 29.7
जगदलपुर – 38.1 – 25.9
दुर्ग – 44.2 – 25.2
गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टी
गर्मी की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा। शिक्षा विभाग ने बताया कि यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
26 को बस्तर में हो सकती है बारिश
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 69 डिग्री पूर्व और 31 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इनके प्रभाव से 25 अप्रैल को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है, फिर भी बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन होने से 26 अप्रैल को बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।