Friday, April 25, 2025

मछली-चावल खाने घर आए दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या, चाकू गोदकर मार डाला… वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Crime News: मजदूरी करने हैदराबाद गए एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रात के खाने में बची मछली और चावल को कुत्ते को खिलाने की बात पर विवाद हुआ, जिसके चलते इस दौरान युवक के ही दो साथियों ने चाकू से वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

Crime News: छत्तीसगढ़ से मजदूरी करने हैदराबाद गए एक युवक की हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के नागोले में मछली करी खाने को लेकर हुए विवाद के बाद 24 वर्षीय देवीराम नामक व्यक्ति की उसके दो दोस्तों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। (Crime News) आरोपियों की पहचान छत्तीसगढ़ के मुकेश और योगेश के रूप में हुई है, जो मिनरल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम करते थे और नागोले क्षेत्रे में किराए के मकान में साथ रहते थे।

Crime News: यहां जानें पूरा मामला…

रिपोर्ट के अनुसार, घटना 20 अप्रैल को हुई जब देवीराम काम से जल्दी घर लौटा और उसने चावल के साथ मछली करी खाई। इसके बाद उसने बची हुई करी इलाके के एक आवारा कुत्ते को दे दी। उस रात बाद में मुकेश और योगेश रात के खाने में करी खाने की उम्मीद में घर लौटे, लेकिन कटोरा खाली मिला। जब उन्होंने देवीराम से इस बारे में पूछा, तो उसने कड़े से जवाब देते हुए कहा कि उसने करी खा ली और बाकी कुत्ते को दे दी।

हालांकि मुकेश और योगेश ने उसे चिल्लाने से मना किया, लेकिन देवीराम बहस करता रहा, जिससे वे क्रोधित हो गए। गुस्से में आकर आरोपी ने रसोई से दो चाकू उठाए और देवीराम पर कई बार वार किए। (Crime News) घायल होने के बावजूद देवीराम घर से भागने में सफल रहा और मुख्य सड़क पर पहुंचा, जहां चाकू के वार के कारण वह गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार रात 22 अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Read more: Crime News: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर महिला टीचर के साथ शर्मनाक हरकत, पीड़िता बोली – जबरन घर के अंदर घुसा फिर… पति को दी ये खौफनाक धमकी

दो घंटे तक तड़पता रहा युवक, ऑपरेशन से पहले ही तोड़ दिया दम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चाकू इतनी जोर से मारा गया था कि उसकी आंतें बाहर आ गई थीं। दो घंटे तक इलाज की प्रतीक्षा में तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने नागोल थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

बुजुर्ग नानी का इकलौता सहारा छिन गया

Crime News: भाठागांव के सरपंच दोषण साहू ने बताया कि युवक का शव गुरुवार सुबह 5 बजे गांव पहुंचा। देवीलाल की मां का बचपन में ही देहांत हो गया था और वह अपनी बुजुर्ग नानी के साथ रहता था। जो उसी पर आश्रित थीं। उसकी मौत से नानी पूरी तरह बेसहारा हो गई हैं। तीन दिन बाद सुबह 8 बजे गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

तीनों थे गहरे दोस्त, शराब ने छीन ली जिंदगी

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक और दोनों आरोपी एक-दूसरे के पुराने दोस्त थे और कुछ वर्षों से हैदराबाद में साथ काम कर रहे थे। तीनों ही अत्यंत गरीब परिवार से थे और रोजगार के लिए छत्तीसगढ़ से दूर हैदराबाद गए थे। (Crime News) लेकिन शराब की लत उन्हें छोड़ नहीं सकी और उसी नशे में एक की जान चली गई।

Related articles