Thursday, November 21, 2024

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 3 दोस्तों की बाइक पेड़ से टकराई, तीनों की मौत, रातभर गड्ढे में पड़ा रहा शव, सुबह लोगों की पड़ी नजर

0 बाइक पर सवार होकर निकले थे तीनों, सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और गांव में मचा कोहराम

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र निवासी एक ही गांव के 3 दोस्त बाइक पर सवार होकर शनिवार की रात शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और तीनों गड्ढे में जा गिरे। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। अंधेरा होने के कारण कोई उन्हें देख नहीं पाया और रात भर तीनों का शव गड्ढे में ही पड़ा रहा। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। फिर गड्ढे से उनका शव निकलवाकर अस्पताल भिजवाया गया। यह खबर जैसे ही उनके गांव में पता चली, वहां कोहराम मच गया।

रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुबरा निवासी विजय भोय 20 वर्ष, लक्ष्मण चौहान 24 वर्ष और कुलेश्वर पैकरा 18 वर्ष तीनों दोस्त थे। शनिवार की देर शाम करीब 7 बजे तीनों बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे।

रास्ते में करनाहल पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि बाइक नियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गड्ढे में जा गिरे। इससे सभी के शहर सहित शरीर के उन हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

घटनास्थल के पास अंधेरा होने के कारण उन्हें कोई इस हाल में देखा नहीं पाया और मदद भी नहीं कर पाया। ऐसे में रात भर तीनों उसी हाल में पड़े रह गए। सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो उनकी मौत हो चुकी थी।

घटना से गांव में पसरा मातम

सूचना पर लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को बाहर निकलवा कर अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना की सूचना जब मृतकों के परिजनों को लगी तो वे रोते हुए अस्पताल पहुंचे।

पुलिस ने पीएम पश्चात तीनों का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। घटना से मृतकों के गांव में मातम पसर गया है। तीनों का रविवार की दोपहर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets