Huge Fire in BHEL: राजधानी के भेल परिसर में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं।
Huge Fire in BHEL: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भेल (Bhel) परिसर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। लगातार एक के बाद एक धमाके हुए। तेज हवा के चलते आग और फैलती गई, जिसके कारण धुंए का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगा।
Huge Fire in BHEL: इलाके में मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक गेट नंबर 9 में ग्रीन बेल्ट एरिया में ऑयल की टंकी में अचानक ब्लास्ट हुआ। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, लगातार धमाके होने लगे। वहीं गर्मी में तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलने लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं। भेल परिसर में मौजूद कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश
Huge Fire in BHEL: फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं।