SRK on pahalgam जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में बीते मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस आतंकी हमले में 26 सैलानियों की जान चली गई। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया आ रही हैं।
बॉलीवुड डेस्क। SRK on pahalgam जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में बीते मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस आतंकी हमले में 26 सैलानियों की जान चली गई। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रिया आ रही हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं किंग खान कभी पहलगाम या कश्मीर नहीं जाते। इसके पीछे की वजह आपको यकीनन भावुक कर देगी।
बेहद दिलचस्प है किस्सा
शाहरुख पहली बार साल 2012 में आई फिल्म ‘जब तक है जान’ की शूटिंग के दौरान पहलगाम गए थे। इसके बाद से दोबारा उन्होंने कश्मीर में कदम नहीं रखा। SRK on pahalgam शाहरुख एक बार अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचे थे, जहां अभिनेता ने बताया कि उन्हें पहलगाम जाने के बहुत सारे मौके मिले, लेकिन वह कभी नहीं गए। दरअसल, शाहरुख के पिता ने उनसे कहा था कि वे दोनों साथ में कश्मीर घूमेंगे।
SRK on pahalgam जान लीजिए वजह
शाहरुख ने कहा, “मेरे पिता ने एक बार मुझझे कहा था कि मैं जिंदगी में 3 जगहें (इस्तांबुल, इटली और कश्मीर) जरूर देखें। उन्होंने कहा कि मैं भले ही दो जगहें उनके बिना देख लूं, लेकिन मैं कश्मीर उनके बगैर न देखूं, क्योंकि वह मुझे कश्मीर दिखाना चाहते थे। SRK on pahalgam बहुत सारे मौके मिले। दोस्तों ने बुलाया, परिवार छुट्टियों पर गया, लेकिन मैं कभी पहलगाम नहीं गया क्योंकि मेरे पिता ने मेरे साथ जाने को कहा था।
यश चोपड़ा को मानते थे अपने पिता की तरह
शाहरुख दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा को अपने पिता की तरह मानते थे, इसलिए वह ‘जब तक है जान’ की शूटिंग के लिए उनके साथ कश्मीर गए। SRK on pahalgam कश्मीर जाने के बाद शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी साझा किया था।