सूरजपुर। Road accident in surajpur सूरजपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक माल वाहक पिकअप अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। इससे दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है। वही एक महिला सहित 10 की हालत गंभीर है। इन सभी को अंबिकापुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना पलमा गांव के पास की है। वहीं इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हर तरफ चीख पुकार का अलम रहा। बताया जा रहा है कि सभी लोग शादी के कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। भीषण हादसे के बाद पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
Road accident in surajpur पुल से जा टकराया पिकअप
दरअसल, सूरजपुर जिले के पलमा गांव के पास हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में तेज़ रफ्तार मालवाहक वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और पुल से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। Road accident in surajpur वहीं इस हादसे में एक महिला सहित 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से पांच लोगों को मामूली चोटे आई है लेकिन पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है।
चालक की तलाश जारी
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके अलावा, अन्य 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चालक की तलाश जारी है।