Bride Commits Suicide: शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने मायके में टॉयलेट के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें वो अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवार वालों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है।
Bride Commits Suicide: बिलासपुर जिले से नई नवेली दुल्हन की मौत का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के मजह तीसरे दिन दुल्हन ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मृतिका के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
Bride Commits Suicide: यहां जानें पूरा मामला…
दरअसल, शादी को तीन दिन भी नहीं बीते थे कि दुल्हन के आत्मघाती कदम से घर पर मातम पसर गया। ससुराल से आने के बाद दुल्हन ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अब तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पूरा मामला मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र के अमाली गांव निवासी लक्ष्मी भैना (23) की शादी 15 अप्रैल को जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसा में दुआस भैना से हुई थी। शादी के दूसरे दिन सुबह उसकी विदाई हुई। (Bride Commits Suicide) उसके साथ ससुराल बुआ और मामी भी गई थीं। उसी शाम मायके वाले उसे लेने के लिए जांजगीर गए। रात को उसे लेकर गांव आ गए।
17 अप्रैल की सुबह लक्ष्मी सोकर उठी और घर के पीछे बाड़ी में बने टॉयलेट गई। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजन ने अंदर से बंद दरवाजा तोड़ दिया। लक्ष्मी की लाश लटक रही थी। उसे तत्काल कोटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।
सगाई के बाद से खुश नहीं थी लक्ष्मी
Bride Commits Suicide: पुलिस पूछताछ में पता चला कि सगाई के बाद लक्ष्मी ने अपने भाई को शादी नहीं करने की बात कही थी। साथ ही अपने होने वाले पति दुआस के बारे में भी पूछा था। भाई ने अच्छा वर बताकर शादी करने के लिए कहा था। इसके बाद सब सामान्य चल रहा था। शादी के बाद जब उसे मायके वाले ससुराल से लेकर घर आए, तब भी उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका नहीं थी। फिर ऐसा क्या हुआ कि लक्ष्मी ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस के लिए यह प्रश्न पहेली बनी हुई है।