Road Accident: छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर सड़क हादसे में युवक का शव दो टुकड़ों में बिखर गया। वहीं इस हादसे में एक अन्य स्कूटी सवार युवक घायल हुआ है….
सारंगढ़-बिलाईगढ़। Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन तेज रफ्तार के चलते लोग अपनी जान गंवा रहे है। इसी बीच सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर ग्राम टीमरलगा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां कार की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि कार की टक्कर से युवक का शव दो टुकड़ों में बिखर गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात की है। सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर ग्राम टीमरलगा में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक अन्य स्कूटी सवार युवक घायल हुआ है। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही परिजन घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक का शरीर दो टुकड़ों में बट गया
यह हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार एक युवक का शरीर दो टुकड़ों में बट गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मौके में एक स्कूटी सवार का पैर टूटा है, जिसको परिजन रायगढ़ ले गए। वहीं एक युवक का मौके पर मौत हो गया। सूत्रों के मुताबिक, Ertiga कार क्रमांकCG 13 AY 0765 के साथ एक्सीडेंट होना बताया जा रहा है, जिसमें एक स्कूटी भी जलने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।