Sunday, April 20, 2025

छत्तीसगढ़ के इस शहर में आपस में भिड़े BJYM और ABVP नेता, जमकर चले लाठी-डंडे, बेस-बल्ले, सिर फूटे, खून ही खून

दुर्ग जिले के भिलाई में दो दिन पहले भाजयुमो (BJYM) और एबीवीपी (ABVP) नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई।

भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में भाजयुमो (BJYM) और एबीवीपी (ABVP) नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने भाजयुमो नेता रोहन सिंह और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट और एबीवीपी नेता मिहिर जायसवाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मिहिर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कोर्ट से लिया हिरासत में

रिमांड पर भेजे गए BJYM मिहिर का कहना है कि पुलिस को दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करना था, लेकिन पुलिस ने रोहन सिंह के कहने पर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा लगाकर मामला दर्ज किया गया, जबकि रोहन और उसके साथियों के खिलाफ सिर्फ जमानती धाराएं लगाई गईं। मिहिर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Read More: CG Weather Update: दुर्ग-बिलासपुर समेत 20 जिलों में बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें

स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की। दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज की गई है। डॉक्टर की रिपोर्ट में गंभीर चोटों की पुष्टि होने के बाद ही मिहिर के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) लगाई गई है।

गलत कार्रवाई का लगाया आरोप

एबीवीपी ABVP नेता मिहिर जायसवाल ने उसके ऊपर पुलिस की गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने साथियों के साथ चाय की दुकान पर बैठा था, तभी रोहन सिंह और उसके साथी वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। मिहिर का कहना है कि उनके पास इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है। इसके बाद उनके लोगों ने रोहन सिंह के साथ मारपीट की है।

Related articles