दुर्ग जिले के भिलाई में दो दिन पहले भाजयुमो (BJYM) और एबीवीपी (ABVP) नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई।
भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में भाजयुमो (BJYM) और एबीवीपी (ABVP) नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने भाजयुमो नेता रोहन सिंह और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट और एबीवीपी नेता मिहिर जायसवाल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मिहिर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोर्ट से लिया हिरासत में
रिमांड पर भेजे गए BJYM मिहिर का कहना है कि पुलिस को दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करना था, लेकिन पुलिस ने रोहन सिंह के कहने पर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा लगाकर मामला दर्ज किया गया, जबकि रोहन और उसके साथियों के खिलाफ सिर्फ जमानती धाराएं लगाई गईं। मिहिर को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की। दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज की गई है। डॉक्टर की रिपोर्ट में गंभीर चोटों की पुष्टि होने के बाद ही मिहिर के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) लगाई गई है।
गलत कार्रवाई का लगाया आरोप
एबीवीपी ABVP नेता मिहिर जायसवाल ने उसके ऊपर पुलिस की गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने साथियों के साथ चाय की दुकान पर बैठा था, तभी रोहन सिंह और उसके साथी वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट की। मिहिर का कहना है कि उनके पास इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी है। इसके बाद उनके लोगों ने रोहन सिंह के साथ मारपीट की है।