Sunday, April 20, 2025

Crime News: मालिक ने 2 मजदूरों को दी तालिबानी सजा, पहले करंट लगाया, नाखून उखाड़े और प्राइवेट पार्ट को खींचा, फिर…

Crime News: दो दलित युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव का बड़ा मामला सामने आया है। जहां आरोपियों ने बिजली का करंट लगाया, प्लायर से नाखून उखाड़े और प्राइवेट पार्ट पर हमला किया। ये मजदूर राजस्थान के बताए जा रहे हैं।

Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में मजदूरी करने आए दो युवकों के साथ तालिबानी जैसे खौफनाक बर्ताव किया गया। इन मजूदरों के साथ किए गए बर्ताव को जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इन युवकों को पहले निर्वस्त्र किया गया, फिर करंट लगार प्लायर से नाखून उखाड़ दिए। पीड़ितों की ऐसी हालत देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

Crime News: यहां जानेें पूरा मामला…

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में मजदूरी करने गए दो दलित युवकों को खौफनाक सजा दी गई। बता दें कानियां और कालियास गांव के निवासी अभिषेक भांबी और विनोद कुमार भांबी को मजदूरी मांगने पर न केवल निर्वस्त्र किया गया, बल्कि बिजली का करंट लगाकर प्लायर से नाखून उखाड़ दिए गए। पीड़ितों का कहना है कि यह प्रताड़ना चोरी के झूठे आरोप के बहाने दी गई।

जानकारी के मुताबिक, घटना का वीडियो 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती का है, जिसे आरोपियों ने खुद बनाया है। पीड़ितों का आरोप है कि यह प्रताड़ना चोरी के झूठे आरोप के बहाने दी गई, जबकि उन्होंने सिर्फ अपने वेतन की मांग की थी।

Read more: Pakistani drug chitta : छत्तीसगढ़ पहुंचा पाकिस्तानी नशा “चिट्टा” बेचते हुए दो तस्कर गिरफ्तार, 12 लाख का माल जब्त, एक कश में दिमाग संतुलन से बाहर

घटना के बाद दोनों युवक जैसे-तैसे गांव लौटे और परिजनों को आपबीती सुनाई। अभिषेक की हालत इतनी खराब थी कि वह चल-फिर भी नहीं पा रहा था। गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान चौधरी ने बताया कि यह मामला दूसरे राज्य का होने के कारण 0 एफआईआर दर्ज करने के बाद रिपोर्ट को कोरबा पुलिस को भेज दिया गया है।

पांचों आरोपी पुलिस के हिरासत में…

Crime News: कोरबा सीएसपी भूषण ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि गुलाबपुरा थाना पुलिस द्वारा भेजे गए मेमो के आधार पर कोरबा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ितों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और उनके बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को प्राथमिकता दी जा रही है। अब तक 5 आरोपियों को हमने हिरासत में लिया है, जबकि आरोपियों की खपराभट्ठा स्थित आइसक्रीम गोदाम को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया है।

Related articles