Jindal Coal Mines: जिंदल कोल माइंस में बड़े विस्फोट की खबर से हड़कंप मच गया है। इस भयानक हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Jindal Coal Mines: रायगढ़ जिले के जिंदल कोल माइंस में एक बड़े विस्फोट होने की खबर सामने आई है। जहां एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बाकी के मजदूर इस विस्फोट से बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त खदान में एक दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट अचानक हुआ, जिससे तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए। बाकी मजदूर बाल-बाल बच गए। (Jindal Coal Mines) घटना की सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।’
Jindal Coal Mines: पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और जिंदल प्रबंधन से भी खदान में होने वाले विस्फोट की जानकारी ली जा रही है। तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि गारे पेलमा कोल माइंस (4/283) में आज सुबह लगभग 11 बजे कोयला खनन करने के दौरान विसफोट से वैन के वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसके अंदर बैठे श्रमिक चपेट में आ गए।
इस दौरान आयुष बिश्नोई की मौत हो गई। (Jindal Coal Mines) वहीं चंद्रपाल राठिया और उसका साथी अरुण लाल निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। थाना प्रभारी के माने तो इस विस्फोट से पत्थरों की मार से वैन का पिछला हिस्सा उड़ गया, जिसके कारण अंदर बैठे तीनों श्रमिक इसकी चपेट में आ गए।