Big crime in chhattisgarh मां की आगोश में सो रही 7 साल की मासूम माहेश्वरी उर्फ लाली गायब है। जिसका कोई अता पता नही चल रहा। घटना के बाद से ही पुलिस SIT का गठन कर विशेष टीम उसकी तलाश में रातदिन एक कि हुई है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नही मिल पाया है।
मुंगेली। Big crime in chhattisgarh मां की आगोश में सो रही 7 साल की मासूम माहेश्वरी उर्फ लाली गायब है। जिसका कोई अता पता नही चल रहा। घटना के बाद से ही पुलिस SIT का गठन कर विशेष टीम उसकी तलाश में रातदिन एक कि हुई है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नही मिल पाया है। मामले पर अब राजनीति भी तेज होने लगी है। लेकिन सवाल ये है कि, आखिर लाली गई कहा-किस हालात में है। इसकी तफ्तीश जारी है।
Big crime in chhattisgarh रहस्मयी तरीके से गायब
मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव का है जहां 7 साल की माहेष्वरी गोस्वामी उर्फ लाली जो कक्षा दूसरी की छात्रा है। अपने घर के आंगन में एक खाट में अपनी मां पुष्पा के आगोश में सो रही थी। घटना के दिन ही गांव में शादी का माहौल था। जहां लाली का छोटा भाई हिमांशु खाना खाकर 12 बजे घर लौटा और मां और बहन लाली के साथ सो गया। Big crime in chhattisgarh साथ ही वही कुछ दूरी पर लाली के पिता जो दिव्यांग है और पैरालिसिस ग्रसित है सो रहे थे। अचानक 2 बजे मां की नींद खुलने के बाद मासूम लाली गायब हो चुकी थी। जिसकी पतासाजी परिजनों ने अपने स्तर पर किया। जिसकी कोई जानकारी नही हुई। उसके बाद लाली की मां पुष्पा ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में कराई।
SIT का गठन किया
इस मामले की गम्भीरता को देखता हुए खुद एसपी भोजराम पटेल घटना स्थल पहुचे और घटना के बाद से ही SIT का गठन कर 7 विशेष टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजन से बारीकी से पूछताछ, तंत्र मंत्र के आधार पर जांच हुई क्योंकि लाली के घर के करीब ही श्मसान घाट है। 1 बैगा और कुछ संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ की गई। डॉग स्क्वायड की टीम ने कोशिश की लेकिन उस दिन बारिश होने से डॉग स्क्वायड की टीम को सफलता नही मिली। Big crime in chhattisgarh साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। सायबर की टीम यानी पुलिस ने हर पहलुओ पर जांच कर रही है। लेकिन लाली का अब तक कोई ठोस जानकारी नही मिल सका है।
किया कक्षा दूसरी में टॉप
सात दिनों से गायब माहेश्वरी पूरी गोस्वामी प्राथमिक स्कूल कोसाबाड़ी में पढ़ाई करती है। स्कूल के टीचर बताते है कि, वो पढ़ाई में अच्छी और होनहार छात्रा है। हाल में ही उसने अपने स्कूली फ्रेंड के साथ मिलकर स्कूल की मैडम को लेटर लिखकर मैडम की प्रशंसा की थी। वहीं अब स्कूल में रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। जिसमे माहेश्वरी गोस्वामी ने दूसरी कक्षा में 93 फीसदी अंक से पास कर लिया है। लेकिन उसकी इस खुशखबरी को सुनने के लिए फिलहाल लाली मौजूद नहीं है। यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का विधानसभा क्षेत्र है।
कांग्रेसी पहुचे पीड़ित के घर
इस मामले में राजनीति तेज होने लगी है। पीड़ित के घर कांग्रेसी परिवार पहुचकर परिजनों को सांत्वना दिया है। वहीं राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है। Big crime in chhattisgarh कांग्रेस जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के कद्दावर नेताओ पर तीखा प्रहार करते हुए बताया कि, इस क्षेत्र में 7 दिन से बच्ची गायब है। लेकिन दुःख की बात ये है कि, इस क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का क्षेत्र है। जिनके इस क्षेत्र में कई कार्यक्रम नेताओ के हो गए लेकिन एक दिन पीड़ित परिवार के घर नहीं जा सके।