Sunday, April 20, 2025

कुत्ता खरीदने मां ने नहीं दिए पैसे, हथौड़ी मारकर बेटे ने कर दी बेरहमी से हत्या, मासूम ने पड़ोसियों से कहा – पापा ने मार डाला…

Murder Case: कुत्ता (जर्मन शेफर्ड) खरीदने के लिए एक सनकी बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की है।

रायपुर। Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मां की निर्ममता से हत्या कर दी और अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात के बाद से आरोपी फरार है। फिहला पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना उरला क्षेत्र के नागेश्वर नगर में हत्यारे बेटे ने अपनी मां बेरहमी से मार डाला। हत्यारा अपनी मां से कुत्ता खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो वह गुस्सा हो गया और फिर तैश में आकर उसने अपनी मां पर हथौड़े से वार कर दिया। मां के सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी प्रदीप नेअपनी पत्नी रामेश्वरी देवांगन पर भी हमला कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

15 वर्षीय बेटे ने छीन लिया हथौड़ा

आरोपी प्रदीप देवांगन के 3 बच्चें है। जिसमें एक 15 साल का लड़का, एक 13 साल की लड़की और एक 8 साल का लड़का है। वारदात के दौरान बड़े बेटे ने आस पड़ोस के लोगों को जाकर पूरी घटना बताई। लोगों के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल मां को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पत्नी रामेश्वरी देवांगन का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Read More: Hit And Run Case: बेकाबू कार ने दो राहगीरों को मारी भीषण टक्कर, गेंद की तरह हवा में उछलते फेंका गए युवक, देखें हादसे का Live Video…

घर भर खून फैला, पत्नी पर भी हमला

बुजुर्ग महिला पर जब हमला हुआ तो वह बिस्तर पर थी। वारदात से बिस्तर खून से सन गया। इसके अलावा घर की फर्श पर भी पूरी तरह खून फैल गया। हमले के बाद जब बुजुर्ग महिला चीखने लगी तो आरोपी की पत्नी रामेश्वरी देवांगन कमरे के भीतर आई। आरोपी ने गुस्से में अपनी पत्नी पर भी हमला कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ई-रिक्शा चलाता है हत्यारा

वहीं हत्यारे बेटे की पहचान प्रदीप देवांगन के रूप में हुई है। प्रदीप ई-रिक्शा चलाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारोपित बेटे ने अपनी मां से 200 रुपये मांगे थे, जो कि मां गणेशी ने देने से मना कर दिया। इसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं इस घटना से हर कोई सकते में है।

Related articles