Sunday, April 20, 2025

Police did crime : अंबिकापुर में पुलिस आरक्षक ने चुराया मोबाइल, सीसीटीवी में चोरी रिकॉर्ड, साक्ष्य दिए फिर भी कोतवाली थाने ने नहीं की कार्रवाई, देखिए बेशर्म आरक्षक की चोरी का वीडियो…

Police did crime पुलिस के एक आरक्षक के द्वारा मोबाइल फोन की चोरी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मामला अंबिकापुर का है, जहां पुलिस का आरक्षक चोरी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दुख रहा है। मामले की सूचना सिटी कोतवाली को दी गई है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अंबिकापुर। Police did crime पुलिस के एक आरक्षक के द्वारा मोबाइल फोन की चोरी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मामला अंबिकापुर का है, जहां पुलिस का आरक्षक चोरी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दुख रहा है। मामले की सूचना सिटी कोतवाली को दी गई है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि, आरक्षक पहले अपने मोबाइल को चार्ज लगाने कहता है और कंप्यूटर ऑपरेटर के मोबाइल को अपने शातिराना अंदाज में उठाकर वहां से गायब हो जाता है।

Read more : Cg murder Mistry solved : मां और बेटी के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी ने सोती हुई पूर्णिमा को टांगिया से काटा, मां जागी तो क्रिकेट बैट से सिर किया चकनाचुर फिर दिनों को ईंटों में दबाया

अंबिकापुर के ग्राहक सेवा में काम कर रहे ऑपरेटर ने इस बात की कोतवाली में की शिकायत भी की है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच का आश्वाशन दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अपने महकमे के इस आरक्षक को बचाने में जुट गई है।

Police did crime युवक हुआ परेशान

मोबाइल की चोरी के बाद से ग्राहक सेवा केंद्र का ऑपरेटर काफी परेशान है। उसका कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में आरक्षक की पहचान होने के बावजूद कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। Police did crime आरक्षक का नाम दुर्गेश दीक्षित बताया जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक ग्राहक सेवा केंद्र से आरक्षक ने चोरी किया था।

Related articles