Sunday, April 20, 2025

तेंदूपत्ता घोटाले में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, निलंबित IFS अफसर को किया गिरफ्तार…. करोड़ों की हेराफेरी का आरोप

IFS Ashok Patel Arrested: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। एसीबी/ईओडब्ल्यू (ACB-EOW) ने निलंबित IFS अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी ने पूरे वन विभाग और प्रशासनिक अमले में हलचल मचा दी है।

रायपुर। IFS Ashok Patel Arrested: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित तेंदूपत्ता घोटाले में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। करोड़ों रुपये के तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में एसीबी/ईओडब्ल्यू (ACB-EOW) ने निलंबित IFS अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अशोक पटेल बस्तर संभाग के सुकमा के पूर्व डीएफओ हैं। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में राज्य सरकार ने पिछले महीने डीएफओ को सस्पेंड किया था।

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह ACB-EOW की टीम ने अशोक पटेल को रायपुर स्थित एक निजी बंगले से हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईओडब्ल्यू ने 30 अप्रैल तक पुलिस रिमांड की मांग की है। यह घोटाला साल 2021 के तेंदूपत्ता बोनस वितरण में अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि उन्होंने तेंदूपत्ता मजदूरों के करोड़ों रुपये के बोनस का गबन किया था।

सुकमा में पड़ा था छापा

आपको बता दें कि 10 अप्रैल को ईओडब्ल्यू की टीम ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में छापा मारा था। यह कार्रवाई तेंदूपत्ता से जुडे़ कथित घोटाले की जांच के तहत की गई थी। पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के घर के अलावा जगरगुंडा, पालाचलमा, कोंटा और एर्राबोर इलाकों में तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। कार्रवाई में टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, नगदी मिले थे। वहीं 11 अप्रैल को सुकमा के दोरनापाल के वनकर्मचारी के घर पर ACB-EOW की टीम ने छापेमारी की थी।

Read More: वक्फ कानून की आड़ में हो रही हिंदुओं की हत्या! ममता जी, इतिहास आपको कभी माफ नहीं करेगा… CM साय ने कही ये बात, जानें क्या है पूरा विवाद?

प्रशासनिक अमले में हड़कंप

इस गिरफ्तारी ने पूरे वन विभाग और प्रशासनिक अमले में हलचल मचा दी है। माना जा रहा है कि यह केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में और भी कई अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर नजर आ रही है, और स्पष्ट संकेत हैं कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related articles