Sunday, April 20, 2025

Gold Price Today: गोल्ड ने तोड़े अब तक सारे रिकॉर्ड, जानें कितना हुआ 24 कैरेट का भाव?

Gold Price Today: वैश्विक बाजारों में जारी अनिश्चितता और अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर के बढ़ते तनाव के बीच एक बार फिर सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। जिसकी वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल देखी जा रही है।

Gold Price Today: सोने की कीमत ने गुरुवार को अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी उठा-पटक के बाद भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड सोने की कीमत अपने ऑल टाइम हाई के शिखर पर पहुंच गई है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां सोना 3350 स्पेक्टेटर इंडेक्स को पार कर गया, वहीं भारतीय बाजारों में भी इसकी कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली है।

Gold Price Today: दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर सोना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹98,100 के स्तर पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले की तुलना में ₹1,650 अधिक है। यह 11 अप्रैल के बाद एक दिन की सबसे तेज़ बढ़त है। (Gold Price Today) उस दिन सोने की कीमत में ₹6,250 प्रति 10 ग्राम की उछाल देखी गई थी।

MCX पर भी रिकॉर्ड हाई

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में जून डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स में भी कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। (Gold Price hike) सोने की कीमत 2.12% यानी ₹1,984 की तेजी के साथ ₹95,435 प्रति 10 ग्राम हो गई।

Read more: Gold on hike : सोना रिकॉर्ड 96,900 पर पहुंचा, हफ्तेभर में बनेगा लखपति, एक दिन में तीन हजार, पांच दिनों में 6200 बढ़ा

इस साल 23.56% की बढ़त

साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में ₹18,710 यानी करीब 23.56% की वृद्धि हो चुकी है। ग्लोबल इकॉनॉमिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशक शेयर बाजार से हटकर गोल्ड में सुरक्षित निवेश की ओर झुक रहे हैं।

99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमतें

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को 99.9% शुद्धता वाले सोने का भाव ₹96,450 था, जबकि 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़कर ₹97,650 के करीब पहुंच गई।

चांदी भी पीछे नहीं

सिर्फ सोना ही नहीं, चांदी की कीमतों में भी उछाल देखा गया है। बुधवार को इसकी कीमत ₹1,900 की तेजी के साथ ₹99,400 प्रति किलो तक पहुंच गई, जो मंगलवार को ₹97,500 थी।

Related articles