Sunday, April 20, 2025

Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ फिर बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किए 11 बंकर, 7 IED बम बरामद

Naxal News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रह हैं, जिसके तहत नक्सली संगठन को एक के बाद एक बड़ा झटका लगा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के पड़ोसी राज्य झारखंड में भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया।

Naxal News: छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि पश्चिम सिंहभूम जिले के कोल्हान और सारंडा में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के 11 बंकरों को ध्वस्त कर दिया है।

Naxal News: नक्सलियों को अंतिम चेतावनी

इसके साथ ही 7 IED बम भी बरामद किए गए। इसके अलावा सुरक्षाबलों में खराबेरा से भी दो IED बम बरामद किए हैं। जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया है कि सुरक्षाबलों का ये नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी है। बता दें कि केंद्र सरकार अब नक्सलियों को बिलकुल भी बख्शने के मूड में नहीं है। खुद गृह मंत्री अमित शाह नक्सलियों को अंतिम चेतावनी दे चुके हैं।

Read more: CG Breaking: नक्सल मुक्त पंचायत घो​षित होने पर सरकार देगी 1 करोड़ का इनाम, साथ ही मिलेंगी ये खास सुविधाएं

11 बंकर और 6 मोर्चों को किया ध्वस्त

Naxal News: अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके से 11 नक्सली बंकर और 6 मोर्चों को भी ध्वस्त किया। बरामद बंकरों का आकार 25 गुना 35 फीट, 20 गुना 25 फीट और 15 गुना 20 फीट का था, जिनमें नक्सली नेताओं के ठहरने की व्यवस्था थी। बंकरों से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नक्सलियों को चारों तरफ से घेरकर लगातार कार्रवाई कर रही है। सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही पिछले 6 महीने में 150 से ज्यादा नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है। अब छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी नक्सलियों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है।

Related articles