Bulldozer action: तहसीलदार के नेतृत्व में सुबह हुई कार्रवाई, बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले ही बनाया गया था मकान, कहा- गैस प्लांट के लिए खाली कराई जा रही जमीन
अंबिकापुर। अंबिकापुर कोर्ट के पीछे बने एक मकान को प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer action) से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त मकान अवैध रूप से बना हुआ था। तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर निगम अमला व पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान महिलाएं रोती-बिलखती रहीं, लेकिन इसका कोई असर प्रशासन पर नहीं पड़ा। महिलाओं का कहना था कि उन्हें नोटिस तक नहीं दिया गया, सीधे मकान तोडऩे की कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि अंबिकापुर में इन दिनों अतिक्रमण (Bulldozer action) कर बनाए गए मकानों पर प्रशासन व निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। 3 महीने पूर्व ही महामाया पहाड़ पर बने 40 मकानों को वन विभाग द्वारा ध्वस्त किया गया था।
इसके बाद गंगापुर में 50 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया है। इसी बीच तहसीलदार के नेतृत्व में निगम व पुलिस की टीम गुरुवार की सुबह प्रशासन की टीम बुलडोजर (Bulldozer action) लेकर कोर्ट के पीछे पहुंची। यहां उन्होंने कमला साहू नामक महिला का मकान जमींदोज कर दिया।
Bulldozer action: परिजन बोले- नोटिस तक नहीं दिया
मकान टूटने के बाद घर में रहीं महिलाएं रोती हुईं प्रशासन से गुहार लगाती रहीं। महिला का कहना है कि उन्हें नोटिस तक नहीं दिया गया था। सामान हटाने का मौका भी नहीं मिला। सुबह सीधे टीम यहां पहुंची और मकान ध्वस्त (Bulldozer action) कर दिया। अधिकारियों ने कहा है कि नोटिस बाद में दिया जाएगा।

गैस प्लांट बनाने का दिया हवाला
पीडि़त महिला (Bulldozer action) का कहना था कि अधिकारियों का कहना था कि यहां गैस प्लांट बनेगा, इस वजह से अवैध घर तोड़ा गया। उसने कहा कि जैसे-तैसे हमने घर बनाया था। अब हमारे पर दूसरा घर भी नहीं है, हम कहां रहेंगे? इसे लेकर वह चिंतित है।