Sunday, April 20, 2025

कुएं में गिरने से 6वीं की छात्रा की मौत, पानी से भरी बाल्टी का वजन नहीं संभाल पाई मासूम… गांव में पसरा मातम

Innocent died after falling into a well: नगर निगम की लापरवाही के चलते एक तीन साल के मासूम की जान चली गई थी। इसी बीच एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। कक्षा 6वीं की छात्रा की कुएं में गिरने से मौत हो गई है।

बालोद। Innocent died after falling into a well: जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां कक्षा 6वीं की छात्रा की कुएं में गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मासूम अपने घर के बाड़ी में स्थित कुएं से पानी निकाल रही थी, लेकिन बाल्टी में पानी का भार उसके शरीर के भार से अधिक हो गया और वह सीधे कुएं में जा गिरी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। यह मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत खल्लारी गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर 12 बजे 6वीं कक्षा की छात्रा योग्यता साहू अपने घर के बाड़ी में नहाने गई थी। पानी निकालने के दौरान बाल्टी खींचते हुए सीधे कुएं में जा गिरी। दो घंटे तक दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने छात्रा की तलाश शुरू की। इसी बीच पिता तामेश्वर साहू और अन्य परिजन मोहल्ले में पता करते रहे। लेकिन जब कुएं के पास बाल्टी नजर नहीं आया तो कुएं में गिरने की आशंका जताई गई। आनन-फानन में कुएं से बाल्टी निकालने का कांटा लाया गया और कुएं में तलाश शुरू की गई।

कुएं में मिली मासूम

इस दौरान मासूम कुएं के अंदर मिली। आसपास मौजूद लोगों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो तुरंत उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि कुएं में गिरते ही बच्ची सीधे पानी के अंदर गहराई में चली गई थी।

Read More: Cg murder Mistry solved : मां और बेटी के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी ने सोती हुई पूर्णिमा को टांगिया से काटा, मां जागी तो क्रिकेट बैट से सिर किया चकनाचूर फिर दिनों को ईंटों में दबाया

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

निगम के गड्ढे में डूबने से गई थी बच्चे की जान

ज्ञात हो कि बीते दिनों रायपुर में नगर निगम की लापरवाही के चलते एक तीन साल के मासूम की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद निगम अपनी नींद से जाग गया है। दरसअल, शीतला मंदिर के पास गंदे पानी की शिकायत को लेकर नगर निगम द्वारा गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा खोद कर छोड़ देने की वजह से सड़क पर खेल रहा एक 3 साल का मासूम बच्चा गड्ढे में गिर गया था। इस दौरान बाइक सवार ने मासूम की जान बचाई थी।

Related articles