खबरनवीस डेस्क। अगर आप किसी के घर जा रहे हैं या ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं, तो रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद आपको ऑटो या रिक्शा लेना होगा। कई ऑटो वाले ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेते, इसलिए उस समय आपको कैश पेमेंट करनी पड़ती है। इसके अलावा छोटे पेमेंट के लिए लोग ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट नहीं करते हैं। इसलिए, अगर आपके पास कैश नहीं है, तो अब आपको परेशानी होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, रेलवे ने ट्रेन में एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। किस ट्रेन में यह सुविधा लाई गई है, इसके बारे में आप यहां विस्तार से जानकारी पढ़ सकते हैं।
बुलेट्स में सबकुछ जानिए
- भारतीय रेलवे पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की सुविधा लेकर आ रहा है। ट्रेन में ही एक अलग कोच में एटीएम मशीन लगाई जाएगी, जहां आप जितना मर्जी कैश निकाल पाएंगे।
- यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हर दिन नासिक के मनमाड जंक्शन तक चलती है। हर दिन हजारों लोग इस ट्रेन से सफर करते हैं।
- नासिक पहुंचने में ट्रेन को 4 घंटे 35 मिनट का समय लगेगा।
- पंचवटी एक्सप्रेस के जनरल या स्लीपर कोच में एटीएम की सुविधा नहीं मिलने वाली है। आपको एसी कोच में एटीएम की सुविधा मिलेगी। कैश के लिए एसी चेयर कार कोच में आप जा सकते हैं।
- एटीएम ट्रेन के पिछले हिस्से कोच में रखा जाएगा।
पहले इस जगह पर पेंट्री थी, जिसे हटाकर इसमें एटीएम रखने की जगह बनाई जाएगी। - एटीएम में चोरी और इसकी सुरक्षा को देखते हुए, इसमें शटर की सुविधा भी दी गई है।
- ट्रेन के किसी कोच में शटर सुविधा नहीं होती है, लेकिन एटीएम वाले कोच में इसकी सुविधा मिलेगी।
- जल्दी ही यह सुविधा पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू कर दी जाएगी। यात्रियों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।