Sunday, April 20, 2025

Wife murder: गैरमर्द से अवैध संबंध के शक पर पत्नी का काटा गला, टांगी से ताबड़तोड़ वार कर धड़ से अलग किया गर्दन

Wife murder: पत्नी के चरित्र पर शक करता था पति, दोनों के बीच 2-3 दिनों से चल रहा था विवाद, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

अंबिकापुर। मैनपाट के नर्मदापुर में एक युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। उसे लगता था कि गैरमर्द से उसके संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पिछले 2-3 दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बीच बुधवार की शाम पति ने पत्नी के गर्दन (Wife murder) पर टांगी से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे पत्नी का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नर्मदापुर निवासी खेल साय मांझी अपनी पत्नी मुड़ाई मांझी के चरित्र पर शंका करता था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच पिछले दो से तीन दिनों से विवाद चल रहा था।

इसी बीच बुधवार की शाम पुन: पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आकर खेल साय माझी ने टांगी से पत्नी के गर्दन पर हमला कर दिया। इससे महिला का गर्दन धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत (Wife murder) हो गई।

Also Read: SP suspended TI: एसपी ने महिला टीआई और प्रधान आरक्षक को किया सस्पेंड, वाहन चेकिंग के नाम पर की थी अवैध वसूली

Wife murder: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

महिला की हत्या (Wife murder) की सूचना पड़ोसियों ने कमलेश्वरपुर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर पुलिस ने जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read: Akshat Agrawal murder case: अक्षत ने खुद सुपारी देकर कराई थी अपनी हत्या, आरोपी के नार्को, ब्रेन मैपिंग व लाई डिटेक्टर टेस्ट में हुई पुष्टि

राखी भाई से बात करती थी मृतका

बताया जा रहा है कि महिला जिस युवक से बात करती थी, उसे वह राखी भी बांधती थी। पति उसे मना करता था कि उससे बात मत किया करो। इसी को लेकर पति शक करता था और वारदात (Wife murder) को अंजाम दे दिया।

Related articles