Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है। रेलवे ने इस रुट से गुजरने वाली 34 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
बिलासपुर। Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे इन दिनों किसी न किसी कारणों से ट्रेनों को रद्द कर रही है तो वहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन देरी से कर रही है। ऐसे में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच रेलवे ने एक बार फिर अप्रैल के महीने में छत्तीसगढ़ के इस रूट से गुजरने वाली 34 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।
रेलवे के मुताबिक, रायगढ़ से होकर गुजरने वाली करीब 34 से अधिक ट्रेनें 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रद्द कर दी गई है। इसमें रायगढ़ से बिलासपुर, बिलासपुर से रायगढ़ मेमू के अलाव पैसेंजर, साप्ताहिक और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। आपको बता दें कि रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा में चौथी लाइन के काम के चलते ट्रेनों को कैंसिल किया है। रायगढ़ से बिलासपुर और ओडिशा की ओर जाने के लिए हर दिन हजारों यात्री ट्रेनों से सफर करते हैं, लेकिन एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सफर करने से पहले यहां देखें पूरी List
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक रायगढ़ से चलने वाली 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू कैंसिल।
16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक बिलासपुर से चलने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल और 23 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल और 24 अप्रैल को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस कैंसिल।
8 अप्रैल, 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अप्रैल और 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल।
21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल और 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल, 19 अप्रैल और 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस कैंसिल।
20 अप्रैल को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस कैंसिल।
120 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल और 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस कैंसिल।
19 अप्रैल को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल और 19 अप्रैल को हटिया से चलने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस कैंसिल।
20 अप्रैल और 21 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल।
24 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल और 19 अप्रैल को हावड़ा से चलने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।
14 अप्रैल, 19 अप्रैल और 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस कैंसिल।
17 अप्रैल को पोरबंदर से चलने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस कैंसिल।
18 अप्रैल और 19 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस कैंसिल।
14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 18 अप्रैल, 19 अप्रैल, 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कैंसिल।
16 अप्रैल, 17 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कैंसिल।