Wednesday, April 16, 2025

Maid’s husband escaped with car: काम वाली बाई का पति मालकिन की कार लेकर हुआ फरार, गया था पेट्रोल भरवाने

Maid’s husband escaped with car: मालकिन ने काम वाली बाई के पति के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस आरोपी की कर रही है खोजबीन

अंबिकापुर. कामवाली बाई का पति उसकी मालकिन की कार लेकर फरार (Maid’s husband escaped with car) हो गया। कार में पेट्रोल खत्म होने के बाद मालकिन ने चाबी देते हुए उसे पेट्रोल भरवाने भेजा था। उसका इंतजार करते हुए 4-5 दिन बीत गए, इसके बाद मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मामला सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र का है।

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 इमलीटिकरा निवासी शीला बेक ने घर में काम करने के लिए जशपुर जिले के ग्राम लुड़ेग की निवासी जसवंत तिर्की की पत्नी को रखा है। 7 अप्रैल की दोपहर जसवंत (Maid’s husband escaped with car) पत्नी से मिलने सीतापुर आया था।

इस दौरान शीला बेक ने जसवंत से कहा कि उनकी कार क्रमांक सीजी 15 सीजेड-8119 में पेट्रोल खत्म हो गया है, वह पंप से भरवाकर ला दे। इसके बाद उसने पैसे देकर कार की चाबी जसवंत के हाथ मे थमा दी थी।

Also Read: Ajab-Gajab Demand: मेरी पत्नी को वापस दिला दो साहब…. शख्स की डिमांड देख अधिकारी-कर्मचारी हुए हैरान, Viral हुआ आवेदन

Maid’s husband escaped with car: कार लेकर हुआ फरार

जसवंत (Maid’s husband escaped with car) चाबी और पैसे लेकर वहां से चला गया। इसके बाद वह नहीं लौटा। फिर उन्होंने अपने स्तर से जसवंत की खोजबीन करने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। अंत में महिला ने सीतापुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 316(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरु कर दी है।

Related articles