Axis Bank Scam: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड शाखा के खिलाफ 79 लाख रुपये के गबन का संगीन मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोरबा। Axis Bank Scam: नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए गायब होने का मामला सामने आया है। यहां एक्सिस बैंक की पावर हाउस रोड शाखा के तत्कालीन प्रबंधन पर 79,42,274 रुपये के गबन का गंभीर आरोप लगाया है। प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं निगम के प्रभारी सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने इस संबंध में पुलिस को आवेदन सौंपा है, जिसमें बैंक अधिकारियों पर आपराधिक विश्वासघात (धारा 406) का केस दर्ज करने की मांग की गई है।
जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि सीएमएस कंपनी डेली कलेक्शन की राशि एक्सिस बैंक को भेज रही थी। लेकिन 2023 जनवरी से 2024 जनवरी तक पैसा जमा ही नही हुआ। निगम को जब पता चला कि यह राशि बैंक में जमा नहीं हुई, तो जांच शुरू की गई। इसी बीच निगम के कैश रजिस्टर, CMS जमा पर्चियां और बैंक स्टेटमेंट की तुलना करने पर बड़ा अंतर उजागर हुआ। जांच में सामने आया कि 91,68,042 रुपये की राशि जमा होनी चाहिए थी, लेकिन बैंक खाते में केवल 12,25,768 रुपये ही दिखे। शेष 79,42,274 रुपये का कोई हिसाब बैंक के पास नहीं है।
इसके बाद नगर निगम के प्र. सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने एक्सिस बैंक प्रबंधन के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि तत्कालीन एक्सिस बैंक प्रबंधन ने राशि का गबन किया है।
आवेदन में कही ये बात
निगम ने इस मामले की गहन जांच के लिए एक समिति गठित की थी। समिति के प्रतिवेदन में स्पष्ट हुआ कि उक्त राशि को तत्कालीन बैंक प्रबंधन द्वारा निगम के खाते में जमा नहीं किया गया, जिसे गबन माना गया। प्रदीप कुमार सिकदार ने अपने आवेदन में कहा, यह स्पष्ट है कि बैंक प्रबंधन ने लापरवाही या जानबूझकर इस राशि को गबन किया।
पुलिस कर रही पूछताछ
थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि बैंक के खिलाफ बीएनएस की धारा के तहत गबन का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बैंक प्रबंधन और निगम कर्मियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।मामले की विस्तृत जांच जारी है।