Saturday, April 19, 2025

CG Revenue Inspector: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए राजस्व निरीक्षक, इस एवज में मांगे थे 50 हजार रुपए, कार्रवाई से मचा हड़कंप

CG Revenue Inspector: इस समय छत्‍तीसगढ़ में राजस्‍व विभाग भ्रष्‍टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। रिश्वतखोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच तहसील कार्यालय के राजस्‍व विभाग में एक आरआई को घूस लेते एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा है।

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। CG Revenue Inspector: छत्‍तीसगढ़ में इस समय राजस्‍व विभाग भ्रष्‍टाचार का गढ़ बनता जा रहा है। आए दिन रिश्वतखोरी का मामला सामने आते रहता है। एक ऐसा ही मामला अब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सामने आया है। जहां गौरेला तहसील कार्यालय के राजस्‍व विभाग में एक आरआई को घूस लेते एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा है।

बताया जा रहा है आरआई (CG Revenue Inspector) के द्वारा जमीन संबंधी काम के एवज में शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। इसकी शिकायत आवेदन ने एसीबी में कर दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने जाल बिछाकर आरआई को रिश्‍वत लेते रंगे हाथो पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी की टीम आरआई से पूछताछ कर रही है।

घूसखोर आरआई से टीम कर रही पूछताछ

गौरेला आरआई ने जमीन के मसले को लेकर रिश्‍वत मांगी थी। इस पर एसीबी ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता को रुपए लेकर भेजा। जैसे ही आरआई को आवेदक ने रिश्‍वत दी, एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। इस मामले में अब एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।

Read More: CG Double Murder: घर में घुसकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, मलबा के नीचे दबाई लाश, डबल मर्डर से फैली सनसनी

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

वहीं एसीबी की इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय सहित पूरे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Related articles