0 शहर के अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर तकिया मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप परिसर में देर रात बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, एफआईआर करने को लेकर 4 सगे भाइयों पर हमला
अंबिकापुर। शहर के अंबिकापुर-रामानुजगंज मार्ग पर तकिया मोड़ से पहले स्थित पेट्रोल पंप में सोमवार की रात घुसे 8 से 10 बदमाशों ने चाकू बाजी की। इस दौरान बदमाशों ने हथौड़े से भी हमला किया। चाकू व हथौड़े के हमले में 4 सगे भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सूत्रों की मानें तो पूरी घटना गांधीनगर में थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद घटित हुई। बदमाशों ने पीड़ित पक्ष के लोगों से मारपीट की थी और धमकी दी थी की थाने में रिपोर्ट मत कराना।
सूत्रों के अनुसार तकिया मोड़ के आसपास रहने वाले दो शर्मा परिवार (बढ़ई) के बीच पुराना विवाद चल रहा है। बिहार में भी दोनों परिवारों के बीच कुछ दिन पूर्व मारपीट हुई थी। इसी को लेकर एक पक्ष ने सोमवार की सुबह दूसरे पक्ष से मारपीट की थी और कहा था कि थाने में इसकी शिकायत मत करना, अन्यथा ठीक नहीं होगा।
इसके बाद भी पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब यह बात पहले पक्ष को पता चली तो उन्होंने रात 11:30 बजे फिर से उक्त परिवार पर हमला कर दिया। 8 से 10 की संख्या में पहुंचे पहले पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।
इस दौरान जान बचाने एक युवक पास स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर केबिन में घुस गया, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने वहां घुसकर उसके ऊपर न केवल चाकू से हमला किया बल्कि हथौड़े से भी प्रहार किया। करीब 2 मिनट तक 4-5 लोग उसे युवक पर ताबड़तोड़ हमला करते रहे।
इसके बाद वहां से फरार हो गए। भागने के दौरान उनके कपड़ों में खून के छीटें भी दिखाई दे रहे हैं। इससे माना जा रहा है कि आरोपियों ने चाकू और हथौड़े से प्रहार कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
चाकूबाजी व हमले की पूरी वारदात पेट्रोल पंप मैं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाश मारपीट के बाद बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि हमले में 4 सगे भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस की ओर से अभी आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।