College admission सरगुजा संभाग के सरकारी और निजी कॉलेजों में 16 जून से शुरू होने जा रहे दाखिलों के बीच इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। उच्च शिक्षा विभाग नए शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन देने अलग से दाखिला पोर्टल बनाने की तैयारी में है।
भिलाई/अंबिकापुर . College admission सरगुजा संभाग के सरकारी और निजी कॉलेजों में 16 जून से शुरू होने जा रहे दाखिलों के बीच इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। उच्च शिक्षा विभाग नए शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन देने अलग से दाखिला पोर्टल बनाने की तैयारी में है। इसको लेकर अंबिकापुर साइंस कॉलेज सहित प्रदेश के 8 ऑटोनोमस कॉलेजों से सीट संख्या सहित तमाम तरह का विवरण मागा है। यानी पिछले साल जहां साइंस कॉलेज में एडमिशन हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के पोर्टल से हुए थे, वहीं इस साल ऑटोनोमस साइंस कॉलेज के लिए अलग से एडमिशन वेबसाइट की व्यवस्था हो सकती है। शासन स्तर पर आने वाले कुछ दिनों में अपडेट जारी हो जाएगा।
College admission क्यों कर रहे अलग पोर्टल
अभी तक सभी साइंस कॉलेज के एडमिशन के दौरान भारी समस्याएं आती हैं। सर्वाधिक सीट संख्या वाले इस कॉलेज के लिए सभी तरह के विद्यार्थी आवेदन करते है, लेकिन आखिरी समय में दाखिलों को लेकर असमंजस की स्थिति बन जाती है। ऐसे में अलग पोर्टल पर साइंस कॉलेज में एडमिशन लेने का टारगेट रखने वाले ही आवेदन करेंगे। इस तरह ऑटोनोमस कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस को आसान बनाया जा सकेगा।
प्रदेश में कितने ऑटोनॉमस कॉलेज
- साइंस कॉलेज दुर्ग
- दिग्विजय कॉलेज, राजनांदगांव
- शा. नागार्जुन कॉलेज, रायपुर
- – छत्तीसगढ़ कॉलेज, रायपुर
- डिग्री गल्र्स कॉलेज, रायपुर
- साइंस कॉलेज, बिलासपुर
- बिलासा कॉलेज, बिलासपुर
- साइंस कॉलेज, अंबिकापुर