Wednesday, April 16, 2025

cruelty to bear : इंसान बना जानवर, छत्तीसगढ़ में भालू को बांधकर पीटा, नाखून खींचे, मुंह से पकड़कर फाड़ा, सिर के टुकड़े किए, वन विभाग ने आरोपी का पता बताने पर रखा 10 हजार का ईनाम

cruelty to bear भालू के साथ क्रूरता का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसे देखकर दिल दहल जा रहा है। आरोपियों ने भालू के साथ हैवानियत की सारे हदें पार कर दी हैं। कुछ ग्रामीणों द्वारा भालू को बांधकर बेरहमी से डंडे से पीटा गया।

सुकमा। cruelty to bear भालू के साथ क्रूरता का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसे देखकर दिल दहल जा रहा है। आरोपियों ने भालू के साथ हैवानियत की सारे हदें पार कर दी हैं। कुछ ग्रामीणों द्वारा भालू को बांधकर बेरहमी से डंडे से पीटा गया। उसके मुंह और पंजे को एक-एक कर तोड़ा। कान को पकड़ कर मरोड़ा। इसके बाद भी दिल नहीं भरा तो सिर पर एक के बाद एक कई वार किए। इस दौरान भालू दर्द से तड़पता रहा और मुंह से खून बहता रहा अंत में भालू तड़प-तड़प कर मर गया। वन विभाग ने आरोपी का पता बताने पर 10 हजार इनाम देने की घोषणा की है।

cruelty to bear मुंह से बहता रहा खून

वायरल वीडियो को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल गांव का है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। करीब 2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ ग्रामीण युवकों का चेहरा भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। ग्रामीण युवक किस प्रकार निर्दयता के साथ पहले भालू के पैरों को एक मोटी बल्ली मे तार से बांधते हैं। उसके बाद डंडे से पीटते हुए मुंह और पंजा को तोड़ते हैं। cruelty to bear इससे पहले भालू की इतनी पिटाई की गई कि उसके मुंह से खून निकल रहा था। युवकों ने भालू को इतना तड़पाया कि भालू दर्द से कराहता रहा। जिस जगह पर भालू के साथ यह क्रूरता हुई वहां पास में ही ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी खड़े हुए मजे ले रहे हैं।

Read more: 3 शासकीय कर्मचारियों को ऐसा काम करना पड़ा भारी, जिला शिक्षा अधिकारी ने कर दिया सस्पेंड, जानें मामला…

आरोपियों की तलाश जारी

इस घटना को लेकर वन विभाग हरकत में आ गया है। सीसीएफ आरसी दुग्गा ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि वीडियो उनके हाथ भी लगा है। वीडियो में दिख रहे लोग कौन हैं, कहां के रहने वाले हैं इसका पता लगाएंगे। आरोपियों पर वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वन्य जीवों को मारने पर 2 साल की सजा या फिर आजीवन कारावास का प्रावधान है।

Related articles