Saturday, April 19, 2025

Weather Update: छत्तीसगढ़ बना ‘शिमला’, इस जिले में झमाझम बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, सड़कों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर, देखें Video

Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों को जहां एक ओर राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर अचानक आए मौसम के बदलाव ने सबको चौंका दिया है। तेज बारिश के साथ जमकर ओले गिरे हैं।

कोंडागांव। Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम आंख-मिचौली खेल रहा है। बदले हुए मौसम में जशपुर के मनोरा में शनिवार को बारिश हुई। वहीं राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि लू से लोगों को बड़ी राहत है। इसी बीच छत्तीसगढ़ का कोंडागांव आज अचानक शिमला बन गया। वो इसलिए क्योंकि यहां करीब 40 मिनट तक लगातार ओले गिरे।

रविवार को दोपहर बाद कोंडागांव जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली। धूप से तपते मौसम के बीच अचानक घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश ओलावृष्टि में तब्दील हो गई, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। बताया जा रहा है कि करीब 40 मिनट तक कोंडागांव में जमकर ओले गिरे और दिखने में ये देसी आलू जैसे थे।

देखें Video

बस्तर में शिमला जैसा दृश्य

बस्तर नगर पंचायत क्षेत्र में भारी मात्रा में ओले गिरने से सड़कें और गलियां सफेद चादर जैसी दिखाई दीं। यहां के लोगों ने बताया कि कुछ देर के लिए ऐसा लग रहा था जैसे बस्तर नहीं, बल्कि शिमला या मनाली में आ गए हों। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस मौसम का भरपूर आनंद लिया। लोगों ने मोबाइल से वीडियो और तस्वीरें भी साझा कीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

किसानों की बढ़ी मुसीबतें

यहां हुई तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। ओलों की मार से खेतों में खड़ी मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं इससे आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा, ओले और बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, हालांकि तापमान में गिरावट से गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन इसका खामियाजा किसानों को भारी नुकसान के रूप में चुकाना पड़ सकता है।

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 14 अप्रैल से मेघ-गर्जन कि गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि बंगाल कि खड़ी के पश्चिम-मध्य भाग पर एक चक्रवती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम बदल हुआ है।

सूर्यदेव आग उगल रहे राजनांदगांव में

पिछले कई दिनों से राजनांदगांव में सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। पिछले 24 घंटे में अंबिकापुर में हल्की बारिश हुई। वहीं जगदलपुर में बूंदाबांदी हुई। ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से एक से डेढ़ डिग्री ही ज्यादा चल रहा है। इससे मामूली राहत लोगों को है।

Related articles