Crime News: पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Crime News: जांजगीर चांपा जिले से एक पति-पत्नी की खौफनाक घटना सामने आई है, जहां पति ने आधी रात अपनी पत्नी को हंसिया से मारकर मौत के नींद सुला दिया। जिसके बाद अपने बेटे से कहा कि तेरी मां को मार दिया हूं, जा देख कमरे में पड़ी है। फिलहाल पुलिस को जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें यह मामला जांजगीर चांपा जिले के नगरदा गांव का है।
Crime News: जानें क्या है पूरा मामला…
दरअसल मामला यह है कि चरित्र शंका पर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी दिलहरन उरांव निवासी कलमी भांटा जामचुआं ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 अप्रैल रात 9 बजे खाना खाकर अपने कमरे में परिवार सहित सो गया था। 11.40 बजे पिता ठंडीराम उरांव ने उसे जगाया और बताया कि तेरी मां फुलेश्वरी बाई को हसिया से मार दिया हूं, जो कमरे में पड़ी है। जब वह कमरे में जाकर देखा तो उसकी मां जमीन में पड़ी थी।
अस्पताल ले जाने से पहले ही हो चुकी थी मौत
Crime News: इलाज कराने ले जाने के लिए वाहन मंगाया लेकिन फुलेश्वरी की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक चरित्र शंका को लेकर ठंडी राम उरांव का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था। चरित्र पर शंका कर पिता ठंडी राम उरांव ने हत्या करने के नियत से हसिया से मां के गले में वारकर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया है।
रिपोर्ट पर थाना नगरदा में धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुट गई। जिस पर से आरोपी ठंडीराम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।