Wednesday, April 16, 2025

Chhattisgarh Village Name Change: इस गांव का नाम बदलने की मांग, महिलाएं बोली- होती है शर्मिंदगी, चिढ़ाते है लोग… जानें अंधविश्वास से जुड़ी इसकी कहानी

Chhattisgarh Village Name Change: गांव “चुड़ैलझरिया” का नाम इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव के निवासियों का कहना है कि “चुड़ैल झरिया” जैसे गांव का नाम लेने से शर्मशार होना पड़ता है। इसके चलते लोगों ने इस गांव के नाम को बदलने की मांग की है। साथ ही ऐसे नाम पड़ने की पुरानी वजह भी बताई है।

जशपुर। Chhattisgarh Village Name Change: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के चुड़ैलझरिया गांव के लोग वर्षों से इस नाम को लेकर जिल्लत झेल रहे हैं। जिससे उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। लोग इसके चलते इस गांव के नाम को बदलने की मांग कर रहे है। बता दें कि यह गांव पत्थलगांव जनपद की ग्राम पंचायत पतरापाली के अंतर्गत आता है।

दरअसल, पत्थलगांव तहसील के पतरापाली ग्राम पंचायत का आश्रित गांव चुड़ैलझरिया का नाम इन दिनों चर्चा में है। चारों ओर हरे-भरे जंगलों और झाड़ियों से घिरे इस गांव की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है, लेकिन इसका नाम चुड़ैलझरिया गांववालों के लिए लंबे समय से शर्मिंदगी और उपहास का कारण बना हुआ है। रहवासियों का कहना है कि गांव के नाम की शुरुआत चुड़ैल जैसे शब्द की वजह से वे दूसरों के बीच मजाक का पात्र बनते हैं। ग्रामीण एकजुट होकर प्रशासन से गांव का नाम चुड़ैल झरिया की जगह सुंदर झरिया बदलने की मांग कर रहे हैं।

गांव का नाम चुड़ैलझरिया कैसे हो सकता है?

इसके साथ ही बहन-बेटियों को ब्याह कर जाने के बाद ससुराल में चुड़ैल नाम से पुकारा जाता है। गांववालों का कहना है कि गांव में आसपास सुंदर वनक्षेत्र है। यहां प्राकृतिक सौंदर्य फैला हुआ है। फिर इस गांव का नाम चुड़ैलझरिया कैसे हो सकता है? यह हमारी सामाजिक पहचान को धूमिल करता है। इस नाम से गांव की महिलाएं सबसे ज्यादा आहत हैं।

Read More: CG Weather Update: अगले 4 दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट, देखें ताजा अपडेट

सुंदरझरिया होना गांव का नाम

Chhattisgarh Village Name Change: लोगों का कहना है कि गांव का नाम बदलकर इसका नाम सुंदरझरिया होना चाहिए। जिससे हम रोजाना लोगों का मजाक बनने से बचें और सकारात्मकता के साथ जी सकें। गांववालों ने सरकार से गांव का नाम चुड़ैलझरिया से सुंदरझरिया करने की मांग की है।

अंधविश्वास से उपजा नाम

गांव के इस नाम के पीछे एक पुरानी कहानी है। कहा जाता है कि कई साल पहले इस क्षेत्र की झाड़ियों से रहस्यमयी आवाज़ें सुनाई देती थीं, जिससे लोगों को “चुड़ैलों” की मौजूदगी का भ्रम हुआ। इसी अंधविश्वास के चलते गांव को “चुड़ैलझरिया” कहा जाने लगा। हालांकि अब गांववाले इस पुराने डर और सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं।

Related articles