Sunday, April 27, 2025

CG Murder News: हत्या या आत्महत्या? होटल में अज्ञात युवक की इस हाल में मिली लाश, मचा हड़कंप

CG Murder News: धमतरी जिले के एक होटल में अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों को में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस भी जांच में जुटी है, कि ये कोई हत्या है या आत्महत्या?

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शहर के नया बस स्टैंड स्थित होटल आशियाना में अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि होटल आशियाना में अज्ञात युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली है।

जानकारी के मुताबिक युवक 1 अप्रैल से हॉटल में रूका था, जिसके एक सप्ताह बाद सोमवार 7 अप्रैल को सुबह नया बस स्टैंड स्थित होटल आशियाना के कमरा नंबर 208 से अहसनीय बदबू आने लगी। (CG Crime News) लोगों ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो युवक की लाश फंदे पर लटक रही थी।

Read more: Man Murder Wife: सनकी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, हंसिया से रेता गला, वजह जानकर पुलिस के भी उड़े होश

CG Murder News: हॉटल संचालक ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि मृतक की पहचान किशोर कुमार वैष्णव बिलासपुर जिले का सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खैर-डंगनिया निवासी के रूप में हुई है।

वह 1 अप्रैल को हॉटल आया था। (CG Crime News) सोमवार को हॉटल संचालक ने बदबू उठने की सूचना दी। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आगे की जांच जारी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related articles