Tuesday, April 8, 2025

मेरी बच्ची का रेप हुआ है… कन्या भोज के लिए गई मासूम की कार में मिली लाश, चेहरे पर खरोंच, होंठ-नाक पर लगा था खून

Six year old Girl found car Trunk: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कन्या भोज के लिए गई 6 साल की मासूम की लाश पड़ोसी युवक की कार में मिली है। बच्ची के हाथ अकड़े हुए थे। चेहरे पर खरोंच के निशान थे। होंठ और नाक से खून निकल रहा था।

दुर्ग। Six year old Girl found car Trunk: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित ओम नगर से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कार की डिग्गी में 6 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची के हाथ अकड़े हुए थे। चेहरे पर खरोंच के निशान थे। होंठ और नाक से खून निकल रहा था। परिजन ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ ने आरोपी युवक के कार और घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

यह पूरा मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 9 बजे बच्ची पास के मंदिर में अन्य बच्चियों के साथ कन्या भोज के लिए गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने मोहन नगर थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई।

Six year old Girl found car Trunk: कार की डिक्की में मिली बच्ची

सूचना के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। देर शाम को एक युवक ने बताया कि कार की डिग्गी में बच्ची का शव है। इस बात से लोगों में खलबली मच गई। इसके पश्चात कार खोलकर जब देखा तो दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया। बच्ची के चेहरे, गले और शरीर पर जलने के निशान थे। उसकी बॉडी पूरी अकड़ चुकी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि अक्रोशित परिजनों ने जिस कार में बच्ची मिली और अन्य कार में तोड़फोड़ भी की। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

मेरी बच्ची का रेप हुआ है... कन्याभोज के लिए गई मासूम की कार में मिली लाश, चेहरे पर खरोंच, होंठ-नाक पर लगा था खून

Read More: Double Murder in Ambikapur: पत्नी को बिस्तर पर गैर मर्द के साथ देख भड़का पति, कुल्हाड़ी से कर दिए शरीर के टुकड़े, फिर… फैली सनसनी

मां ने कहा – मेरी 6 साल की बच्ची को बुरी तरह नोंचा है

मेरी मासूम बच्ची ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा था, वो तो कन्या भोज के लिए आई थी.. उसके चेहरे, शरीर को बुरी तरह से नोंचा गया है। उसके शरीर पर जलने के निशान हैं… आरोपी को फांसी दो…. ये दर्द है उस बेसुध हुई मां का जिसकी 6 साल की मासूम बच्ची को गहरे जख्म देकर मर्डर कर उसे कार की डिग्गी के अंदर छिपाया गया था।

Six year old Girl found car Trunk: आज होगा शव का पोस्टपार्टम

मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है। मोहन नगर थाने के टीआई शिव चंद्रा ने जानकारी दी कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टपार्टम रिपोर्ट में ही मौत की असल वजह का पता चलेगा। उधर, रात एक बजे तक पुलिस थाने के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही।

पुलिस ने तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में

तलाश के दौरान मोहल्ले का ही एक युवक जो बाद में संदिग्ध पाया गया, परिजनों को गुमराह करता रहा। अंततः वही युवक एक खाली मैदान में खड़ी कार की डिक्की खोलते हुए बोला – “बच्ची यहां है।” बच्ची की हालत देखकर सब सन्न रह गए। इसके साथ ही मोहन नगर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपी बालिग हैं और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात को देखते हुए अन्य थानों से अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है। घटना स्थल और थाने के बाहर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

मोहन नगर टीआई शिव कुमार चंद्रा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। मेडिकल जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।

Related articles