Tuesday, April 8, 2025

Hanuman janmotsava: Video: हनुमान जन्मोत्सव पर कलश यात्रा के साथ “मारुतिनंदन ज्ञान यज्ञ एवं रामकथा” का हुआ शुभारंभ

Hanuman janmotsava: गांधीनगर के गांधी चौक स्थित मारुतिनंदन हनुमान मंदिर में हो रहा है धार्मिक आयोजन, वृंदावन से पधारे पंडित प्रह्लाद जी महाराज करेंगे रामकथा का वाचन

अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर गांधी चौक स्थित मारुतिनंदन हनुमान मंदिर में हनुमत सेवा समिति द्वारा मारुतिनंदन ज्ञान यज्ञ एवं रामकथा का शुभारंभ 7 अप्रैल को किया गया। इसका समापन 13 अप्रैल को होगा। 15वें हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इसमें दर्जनों महिला-पुरुष, युवक और युवतियां शामिल हुए। शंकर घाट स्थित बांक नदी से जल लेकर कलश यात्रा हनुमान मंदिर से निकली और महामाया मंदिर जाकर संपन्न हुई।

ये है हर दिन होने वाले कार्यक्रम

हनुमान जन्मोत्सव पर पहले दिन यानी सोमवार को कलश यात्रा के बाद पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, मंडप पूजन के बाद शाम 4 से रात 9 बजे तक मंगलाचरण, रामकथा महिमा और सती मोह का वचन किया जाएगा।

8 अप्रैल को शिव विवाह, 9 अप्रैल को नारद मोह, मनु सतरूपा तप और राम जन्म, 10 अप्रैल को बाल लीला, धनुष यज्ञ और राम विवाह, 11 अप्रैल को राम वनवास, भरत चरित्र, केेंवट प्रसंग और सीता हरण का वचन किया जाएगा।

इसी प्रकार 12 अप्रैल को प्रातः हनुमान अभिषेक, पूजन एवं प्रसाद वितरण के बाद सुग्रीव मैत्री, सीता की खोज, लंका दहन तथा अंतिम दिन 13 अप्रैल को रावण वध, अयोध्या वापसी, श्रीराम का राज्याभिषेक तथा महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा।

पंडित प्रह्लाद जी महाराज करेंगे कथा का वाचन

मारुतिनंदन ज्ञान यज्ञ एवं रामकथा का वाचन वृंदावन से पधारे पंडित प्रह्लाद जी महाराज द्वारा प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से वेदी पूजन एवं हवन का कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हनुमत समिति गांधीनगर के पदाधिकारी एवं सदस्य लगे हुए है। समिति द्वारा शहरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया गया है।

Related articles