Saturday, April 5, 2025

नाबालिग से 3 युवकों ने किया दुष्कर्म, महीनों तक नोंचता रहा बेटी का जिस्म, गर्भवती हुई तो… पढ़े दरिंदगी की खौफनाक कहानी

3 youths raped a minor: रायगढ़ जिले में एक नाबालिग का 3 युवकों ने अलग-अलग समय पर दुष्कर्म किया। इस वारदात के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई, जिसके बाद तीनों युवक उसे छोड़कर चले गए। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब….

रायगढ़। 3 youths raped a minor: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां एक नाबालिग का 3 युवकों ने अलग-अलग समय पर दुष्कर्म किया। इस वारदात के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई, तो युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। फिलहाल महिला थाना में तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी मिली है कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की साल 2023 में बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी। तभी उसकी मुलाकात रविन्द्र चौहान (19 साल) से हुई। मौके का फायदा उठाकर रविन्द्र उसे अपने घर ले गया और दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह नाबालिग को उसके घर छोड़कर चला गया।

एक सप्ताह तक दूसरे युवक ने किया दुष्कर्म

इसके बाद साल 2024 में नाबालिग की पहचान इंस्टाग्राम के जरिए से ओडिशा दीपक बोदला से हुई। दीपक रायगढ़ में प्राइवेट जाॅब करता था। वो गुरुद्रोण स्कूल के पीछे किराए के मकान में रहता था। इस दौरान उसने नाबालिग को अपने जाल में फंसाकर घर बुलाया और करीब एक सप्ताह तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। हवस की प्यास बुझाने के बाद दीपक ने भी उसे छोड़ दिया।

Read More: Gang Rape: बॉयफ्रेंड ने चाचा के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, बंधक बनाकर बारी-बारी से बुझाई हवस की प्यास, फिर…

3 youths raped a minor: शिवा ने एक माह तक किया दुष्कर्म

दीपक के छोड़ के जाने पर नाबालिग अपने घर जाने के बजाय एक मंदिर के पास नारियल बेचने लगी। इस दौरान फिर उसकी मुलाकात एक ऐसे युवक से हुई जिसने उसका फायदा उठाया। नाबालिग की पहचान आईटीआई क्षेत्र में रहने वाले शिवा पटनायक से हुई। तब शिवा उसे यह कहकर अपने घर ले गया कि वह उससे शादी करेगा और करीब एक माह तक उसे अपने रखा। इस दौरान उसने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान युवक को पता चला कि वह करीब 7 माह की गर्भवती है, तो उसने शादी से इनकार कर दिया और नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया।

रेलवे स्टेशन पर सोती थी नाबालिग

बार-बार घर से चले जाने के कारण नाबालिग के परिजन भी उसकी खोजबीन नहीं कर रहे थे। नाबालिग मंदिर के पास नारियल बेचती और रेलवे स्टेशन पर सोती थी।

चाइल्ड लाइन को दी गई सूचना

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल प्रशासन ने नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना चाइल्ड लाइन को दी, जिन्होंने इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति को दी। काउंसलिंग के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद महिला थाना में तीनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। जहां तीनों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग के साथ अलग-अलग समय में तीन युवकों ने दुष्कर्म किया है।

Related articles