Saturday, April 5, 2025

CG Soldier Missing: कश्मीर से छुट्टी लेकर घर आया था जवान, अब 28 दिनों से है लापता, बोला – वापस ड्यूटी जा रहा लेकिन…

Soldier Shejsingh Mandavi Missing: बालोद जिले में एक जवान के लापता होने की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लापता जवान कश्मीर में 48वीं बटालियन में तैनात है, पिछले 28 दिनों से गायब है।

CG Soldier Missing: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक जवान के लापता होने की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। छुट्टी पर घर लौटा जवान पिछले 28 दिनों से लापता है। बताया जा रहा है कि अपने बीमार पिता के इलाज के लिए छुट्टी लेकर 2 फरवरी को घर आया था। लेकिन 6 मार्च को वह अचानक घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला रनचिराई थाना क्षेत्र के कलंगपुर गांव का है। जहां शेजसिंह मंडावी (25) अपने बीमार पिता के इलाज के लिए छुट्टी लेकर 2 फरवरी को घर आया था। लेकिन 6 मार्च को वह अचानक घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। लापता जवान कश्मीर में 48वीं बटालियन में तैनात है, पिछले 28 दिनों से गायब है। गुमशूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला, तो अब जवान के मां और बीमार पिता अपने बेटे को ढूंढने के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर अपने बेटे को खोजने में मदद की गुहार लगाई है।

काम के लिए घर से निकला था

शेजसिंह मंडावी के चाचा दुर्गाप्रसाद ने बताया कि वो जब घर आया था तब पिता के इलाज के लिए हॉस्पिटल भी जाता था। 6 मार्च को उसने घर से यह कहकर निकला कि वह वापस अपनी ड्यूटी पर जा रहा है। हालांकि बाद में पता चला कि वह अपनी बटालियन में पहुंचा ही नहीं। इस खबर से परिजन परेशान हो गए। उन्होंने बताया कि उसने घर में ही अपना फोन और जरूरी दस्तावेज छोड़ दिए थे। वह स्पोर्ट्स ड्रेस पहनकर निकला था। हमने उसे बहुत ढूंढा लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। बेटे के लापता होने से परिवार को गहरा सदमा लगा है।

Read More: Gang Rape: बॉयफ्रेंड ने चाचा के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, बंधक बनाकर बारी-बारी से बुझाई हवस की प्यास, फिर…

प्रशासन से मदद की गुहार

शेजसिंह के लापता होने से बीमार पिता की हालत लगातार बिगड़ रही है और मां रो-रोकर अपने बेटे की सलामती की दुआ मांग रही हैं। शुरुआत में परिजनों को लगा कि उनका बेटा वापस कश्मीर चला गया है लेकिन सेना के जवानों ने परिवार वालों को सूचना दी कि शेजसिंह अभी तक काम पर नहीं लौटा है। इसके बाद परिजन परेशान होकर प्रशासन से मदद मांग रहे है। मां ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे बेटे को ढूंढने में हमारी मदद करें। हमारी जिंदगी उजड़ गई है। वहीं एएसपी मोनिका ठाकुर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस शेजसिंह मंडावी की तलाश में लगातार काम कर रही है।

देखें आदेश की कॉपी

CG Soldier Missing: कश्मीर से छुट्टी लेकर घर आया था जवान, अब 28 दिनों से है लापता, मां रोते हुए बोली - बेटे को ढूंढने में मदद करें...

Related articles