Train Cancelled: रेलवे ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के यात्रियों की टेंशन बढ़ा दी है। शादी सीजन होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जानकारी मुताबिक रेलवे ने 15 से 24 अप्रैल तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को रेलवे ने फिर एक बड़ा झटका दे दिया है। बता दें कि रेलवे ने 15 से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। चल रहे शादी सीजन के दौरान रेल यात्रियों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
Train Cancelled: इस वजह से रद्द की गई ट्रेनें
जानकारी के मुताबिक ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें इस तारीख को रहेंगी रद्द
जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस – 19 अप्रैल
पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस – 16 अप्रैल
एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस – 13 अप्रैल
पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस – 15 अप्रैल
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस – 18 अप्रैल
पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस – 21 अप्रैल
इंदौर-पुरी एक्सप्रेस – 15 एवं 22 अप्रैल
पुरी-इंदौर एक्सप्रेस – 17 एवं 24 अप्रैल
मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 13 से 26 अप्रैल तक रहेगी रद्द
रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन के ब्लॉक से कई ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। (CG Train Cancelled) मुंबई हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस की तारीख में संशोधन किया गया है। यह ट्रेन अब 13 से 26 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी। इस ब्लॉक से कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन की कनेक्टिविटी की जाएगी। रेल अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कई सेक्शनों में ब्लॉक लिया जा रहा है।
कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा…
Train Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन की कनेक्टिविटी का कार्य होगा। इसे विद्युतीकृत किया जाएगा। यह काम 11 से 23 अप्रैल तक तक किया जाना है। इससे कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
ये काम हो जाने पर ट्रेनों की आवाजाही में तेजी आएगी। रद्द होने की तिथि में बदलाव: 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द करने की घोषणा की गई थी। रेलवे प्रशासन ने इसमें संशोधन करते हुए अब यह गाड़ी 13 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी।