Friday, April 4, 2025

दो सगे भाईयों ने बहन के प्रेमी को दी दर्दनाक मौत, पहले चेहरे पर रॉड से किया वार, फिर…

Raigarh Crime News: रायगढ़ जिले से एक खौफनाक घटना की खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपके भी पैरों तले ​जमीन खिसक जाएगी। खासकर प्रेम में पड़े युवा का दिल बैठ जाएगा। बता दें कि बहन के प्रेम संबंध के विवाद में भाईयों ने बड़े भारी कदम उठाए।

Raigarh Crime News: रायगढ़ जिले में प्रेम संबंध के विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या का मामला अब सुलझ गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले को सुलझाने में पुलिस को भी थोड़े समय लग गए। दरअसल मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार है।

Raigarh Crime News: जानें पूरा मामला…

प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (CG Crime News) दरअसल, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार निवासी मृतक दयानंद साहू का गांव की ही युवती महिमा सिदार से प्रेम संबंध था। जो पिछले पांच वर्षों से चल रहा था। 31 मार्च 2025 की रात महिमा सिदार ने दयानंद को दवाई लेकर घर आने को कहा।

Raigarh Crime News

Read more: CG Thug News: फुटबॉल ट्रेनर ने की 50 लाख ठगी, मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ऐसे लगाया चूना

Raigarh Crime News: जब वह दवाई लेकर पहुंचा, तो रात करीब 12 बजे महिमा के दोनों भाई निरंजन सिदार 31 वर्ष एवं राजू सिदार 18 वर्ष वहां आ गए। गवाह महिमा सिदार के अनुसार, निरंजन सिदार ने दयानंद के चेहरे पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद राजू सिदार ने उसके सिर और पीठ पर दो-तीन बार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Related articles