Friday, April 4, 2025

Appoinment : राज्य निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पद की सूची से तनातनी, नाराजगी में गौरीशंकर श्रीवास ने दे दिया केश शिल्पी बोर्ड उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा

अंबिकापुर। Appoinment राज्य शासन ने निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पद की सूची जारी कर दी है। लिस्ट जरी होते ही तनातनी शुरू हो गई है। 36 पदाधिकारियों की इस सूची में केश शिल्पी बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन को बनाया गया है, जबकि गौरीशंकर श्रीवास को उपाध्यक्ष को पद दिया है। खबर है कि इस बात से नाराज श्रीवास ने पद त्याग दिया है। उन्होंने ट्विटर (अभी का x) पर लिखा,’ सरकार ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ है। इसलिए पद स्वीकार नहीं।

किस आधार पर हुआ मनोनयन

भूपेंद्र सवन्नी अध्यक्ष क्रेडा, लोकेश कावड़िया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त विकास निगम, सौरभ सिंह अध्यक्ष खनिज विकास निगम, शशांक शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, राजीव अग्रवाल अध्यक्ष सीएसआईडीसी, संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, दीपक महसके अध्यक्ष सीजीएमएससी की जिम्मेदारी दी गई हैं। Appoinment गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

Read more: Meat Shop Closed: नॉनवेज खाने वालों को बड़ा झटका! 3 महीने तक अंडे-चिकन बिक्री पर लगा प्रतिबंध, जानें वजह

Appoinment बड़े विभागों में युवा अध्यक्ष

इस सूची में 36 विभागों को बांटा गया है, जिसमें से बड़े और जिम्मेदार विभागों में युवाओं की तैनाती की गई है। शालिनी राजपूत को समाज कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।

Related articles