अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में इलेक्शन ड्यूटी पर आए असम रायफल के जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद जवान को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अम्बिकापुर के एक निजी अस्पताल से मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा तक पहुंचाया गया. जहां से एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया. जवान को सेरेब्रल फीवर और मल्टी ऑर्गन फैलियर की शिकायत बताई गई.
असम पुलिस में हैं नायक
दरअसल, लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के लिए इलेक्शन कमिशन द्वारा सुरक्षाबलों की कई कंपनियां सरगुजा बुलाई गई थी. 7 मई को सुरक्षाबलों के सहयोग से सरगुजा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ. सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी में असम पुलिस ने नायक मनोज गोगोई (39 वर्ष) भी शामिल रहे. जिनका बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गया. जिसके बाद शहर के निजी संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एयरलिफ्ट कर भेजा गया रायपुर
वहीं हालत में सुधार नहीं होने पर जवान मनोज गोगोई को अम्बिकापुर के संजीवनी अस्पताल से इलेक्शन कमिशन द्वारा उपलब्ध कराए एयर एंबुलेंस से रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि, जवान के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर स्थिति को देखते हुए सरगुजा पुलिस द्वारा अम्बिकापुर के संजीवनी अस्पताल से दरिमा एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था. प्राथमिक जानकारी के अनुसार जवान को सेरेब्रल फीवर और मल्टी ऑर्गन फैलियर की शिकायत है.