Friday, April 4, 2025

मां-बेटे की पेड़ पर लटकती मिली लाश, मां बोली- दामाद ने दोनों को मार कर लटकाया, इस वजह से करना चाहता था हत्या

0 सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम पचावल में महुआ पेड़ पर मां बेटे का फांसी पर लटकता शव मिलने से फैली सनसनी, मृतका की मां ने दामाद पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस मामले की कर रही है जांच

बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचावल में एक महिला व उसके 14 वर्षीय बेटे का फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया है। मृतका की मां ने अपने दामाद पर बेटी व नाती की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ग्राम पचावल निवासी हृदय रंजन यादव की दूसरी पत्नी लक्ष्मी यादव 36 वर्ष 29 अप्रैल को घर से इलाज के नाम पर निकली थी। वही उसका पुत्र 14 वर्षीय आशीष यादव 27 अप्रैल को नाना-नानी के घर जाने की बात कह कर निकला था।इसके बाद से लक्ष्मी का मोबाइल नहीं लग रहा था।

इस बीच 7 मई को गांव के ही कुछ लोगों ने महुआ पेड़ पर लक्ष्मी यादव व उसके बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा। इसकी सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। गांव वालों ने उनके परिजनों की मदद से शव को नीचे उतार लिया था। सूचना पर पचावल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पश्चात शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

इधर मृतका लक्ष्मी यादव की मां मानमति यादव ने अपनी बेटी और नाती की हत्या का आरोप दामाद पर लगाया है। पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि दामाद उसकी बेटी के चरित्र पर शक करता था। इस कारण बेटी की हत्या कर दी।

वहीं पुत्र को इस वजह से मारा ताकि उसके ऊपर किसी को शक ना हो। लक्ष्मी की हत्या करने की बात उसने पहले भी कही थी। मानमति का यह भी कहना है कि उनकी बेटी लक्ष्मी खुद तो आत्महत्या कर सकती थी, लेकिन वह अपने बेटे को नहीं मार सकती थी।

पुलिस कर रही है जांच

अमृत का के मायके वालों की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में छूट गई है इस संबंध में पचावल थाना प्रभारी अजय साहू का कहना है कि मामले को जांच में लिया गया है। मायके वालों ने भी दामाद के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Related articles

Patwari Bribe News: एक बार फिर रिश्वत लेते धरे गए 2 पटवारी, इस काम के लिए मांगी थी मोटी रकम

Patwari Bribe News: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में रिश्वतखोरी मामले में...