Thursday, November 21, 2024

Video: महिला बोली- इतना तेज कार क्यों चलाते हो? दूसरे दिन युवक ने उसी कार से कुचला, बहू और पोता भी गंभीर, CCTV में कैद हुई घटना

0 हत्या करने की नीयत से युवक ने चढ़ाई थी कार, महिला अपनी बहु और पोते के साथ स्कूटी पर थी सवार, सीसीटीवी में साफ पता चला कि युवक ने उसे मारने का बनाया था प्लान

अंबिकापुर। तुम इतना तेज कार क्यों चलाते हो? थोड़ा सावधानी से चलाया करो। साढ़े 3 महीने पहले महिला की ये बात कार चला रहे युवक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने महिला को देख लेने की धमकी दे डाली। दूसरे दिन ही वह महिला की हत्या करने की नीयत से कार लेकर पहुंच गया। इस दौरान महिला अपनी बहू और पोते के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रही थी। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में युवक ने उन्हें कार से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस मामलेकी जांच कर रही थी। घटनास्थल से लगे एक मकान में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 7 मई को जेल भेज दिया।

अंबिकापुर के जिला अस्पताल रोड निवासी सुभाष चंद्र अग्रवाल ने 15 जनवरी को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी ओमनी अग्रवाल, उनकी बहू व पोता स्कूटी से जा रहे थे।

इसी दौरान सफारी स्टॉर्म कार क्रमांक सीजी 15 डीई-5101 चला रहे युवक नवीन गुप्ता ने हत्या करने की नीयत से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों को गंभीर चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। इधर गंभीर रूप से घायल महिला, उसकी बहू और पोते को इलाज के लिए हायर सेंटर ले जाया गया।

वहां से वापस लौटकर सुभाष अग्रवाल ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तथा पुलिस को इसके फुटेज सौंप दिए। फुटेज में या साफ दिखाई पड़ रहा था कि युवक ने जान-बूझकर तीनों को टक्कर मारी है।

पत्नी के बयान में सामने आई धमकी वाली बात

इसके बाद उनकी पत्नी का पुलिस ने बयान दर्ज किया। पत्नी ने बताया कि घटना से एक दिन पहले 14 तारीख को उन्होंने उक्त कर चालक को सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की बात कही थी। इस पर युवक ने उन्हें देख लेने की धमकी भी दी थी।

सीसीटीवी में यह भी देखा गया कि आरोपी ने महिला को देखकर कार को कुछ दूर पर खड़ा किया था। जैसे ही उनकी स्कूटी वहां पहुंची, युवक तेज रफ्तार में कार दौड़ाता आया और उन्हें टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने मामले की जांच के बाद 7 मई को आरोपी सूरजपुर जिले के तेलाईकछार, केनपारा निवासी 23 वर्षीय नवीन गुप्ता को गिरफ्तार किया। आरोपी फिलहाल अंबिकापुर के कुंडला सिटी कॉलोनी में रहता है।

आरोपी ने भी हत्या की नीयत से उनपार कार चढ़ाने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने पूर्व की धारा में 307 जोड़कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets