0 ड्यूटी पर तैनात जवानों व प्रशासनिक अमले द्वारा उसके ऊपर पानी के छींटे मारे गए, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण नहीं बची जान
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए वोटिंग करने पहुंचे एक बुुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। दरअसल ग्रामीण वोटिंग करने के लिए लाइन में खड़ा था। इसी दौरान उसे अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़ा। वहां मौजूद जवान व प्रशासनिक अमले द्वारा कुछ किया जाता, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। इधर जशपुर जिले के जामटोली मतदान केंद्र क्रमांक 303 में जरतियूस टोप्पो नामक 65 वर्षीय ग्रामीण वोटिंग करने अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर आया था। बाइक से उतरकर वह लाइन में खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगा।
इसी बीच उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गया। यह देख ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों व प्रशासनिक अमले ने पानी के छींटे मारे, लेकिन उसकी तबियत काफी खराब हो चुकी थी। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, इससे पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गई।
घर में पसरा मातम
पिता की मौत से पोलिंग बूथ पर साथ आए बेटा रोने-बिलखने लगा। यह खबर जब उसने अपने घर में दी तो उनका भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस व प्रशासन द्वारा बुुजुर्ग का शव अस्पताल भिजवाया गया है।