Fire in train coach रायगढ़ में गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन में बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच में आग लग गई।
बिलासपुर। Fire in train coach रायगढ़ में गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन में बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच में आग लग गई। ट्रेन के स्लीपर S4 कोच और S5 कोच में आग लगी। वही बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना उड़ीसा के झारसुगुड़ा स्टेशन की है। ट्रेन में आग लगने की सूचना पाते ही रेलवे के अधिकारियों ने आग पर काबू पाने प्रयास शुरू किया। दोनों कोच को जल्द खाली करा कर आग को बुझाया गया। आग की वजह से झारसुगुड़ा स्टेशन परिसर में धुआ फैल गया।
Read More: Mother killed her son : कलयुग की मां, महिला ने अपने ही बेटे की गला काटकर की हत्या, जानिए कारण
Fire in train coach आग का कारण अज्ञात
आग लFire in train coach गने के कारणों का प्रथम दृष्टि ब्रेक शू में आग लगने की जताई जा रही है। जबकि आग को काबू पाकर झारसुगुड़ा स्टेशन से रायगढ़ की ओर ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन में आग लगने से कोच में अफरा तफरी मच गई।हालांकि स्टेशन में घटना पर त्वरित कार्यवाही होने से बड़ी घटना टल गई। हालांकि गर्मी के दिनों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है ऐसे में रेल प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देना होगा।