Navratri Special Trains: चैत्र नवरात्र पर्व पर अब श्रद्धालुओं को डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी का दर्शन करना और भी आसान हो गया है। रेलवे प्रशासन नवरात्र पर्व पर 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगी।
Navratri Special Trains: चैत्र नवरात्र पर्व के दौरान मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु डोंगरगढ़ पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 30 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी रूप से डोंगरगढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
Navratri Special Trains: श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं
जानकारी के मुताबिक मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रेलवे प्रशासन ने कई विशेष व्यवस्थाएं की हैं। इसमें 4 स्पेशल ट्रेनों के साथ ही 10 एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, (Navratri Special Trains) स्पेशल ट्रेनों का संचालन और कुछ ट्रेनों के विस्तार की सुविधा दी जा रही है। रेलवे प्रशासन ने चार महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक-एक सामान्य अतिरिक्त अस्थायी कोच लगाने का निर्णय लिया है।
गौरव: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बनी एसईसीआर की पहली आईएसओ सर्टिफाइड ट्रेन
सुविधा: यूटीएस ऐप, कतार से मिली मुक्ति
गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया 68742/ 68741 मेमू पैसेंजर का विस्तार रायपुर तक किया गया।
रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर 68729/ 68730 मेमू पैसेंजर को गोंदिया तक विस्तारित किया गया।
डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ 08709/ 08710 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
दुर्ग-रायपुर-दुर्ग 08701/ 08702 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
Navratri Special Trains: डोंगरगढ़ में अस्थायी ठहराव पाने वाली प्रमुख ट्रेनें
बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 20843
भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 20844
बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 20845
बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 20846
बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12851
चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 12852
बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 12849
पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस 12850
रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12772
सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 12771