Tuesday, December 3, 2024

Breaking News: छत्तीसगढ़ के इस मतदान केंद्र में सुबह 9 बजे से पहले ही हो गई 100 प्रतिशत वोटिंग, जानिए यहां कितने हैं मतदाता

0 यह मतदान केंद्र छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र हैं, जहां मात्र 5 ही हैं मतदाता, भरतपुर-सोनहत विस क्षेत्र में आता है यह मतदान केंद्र

कोरिया। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कोरबा लोकसभा सीट अंतर्गत मतदान केंद्र शेराडांड़ में सुबह 9 बजे से पहले ही 100 प्रतिशत वोटिंग हो गई। इस मतदान केंद्र में सिर्फ 5 ही मतदाता हैं, जो कि एक ही परिवार के हैं। यह मतदान केंद्र छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। यहां भी मतदान के लिए विस व लोकसभा चुनाव में पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाता है।

कोरिया जिला अंतर्गत भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेराडांड़ छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। यहां सिर्फ 5 ही मतदाता हैं। वर्ष 2013 में 3 व 2018 में 4 मतदाता थे।

पूर्व में यहां झोपड़ी में मतदान केंद्र बनाया जाता था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से स्थिति बदल गई थी और गांव में बने पक्के देवगुड़ी भवन में मतदान कराया गया था। इस बार फिर ग्रामीणों ने झोपड़ी में ही मतदान किया। सुबह 9 बजे से पहले ही यहां सभी ने मतदान कर दिया। इसके लिए कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लांगेह ने सभी का आभार व्यक्त किया है।

कोरिया जिले में ही शेराडांड़ की तरह ही दूसरा मतदान केंद्र कांटो है, जहां सिर्फ 12 मतदाता हैं, इसमें 7 पुरुष व 5 महिलाएं हैं।

शेराडांड़ के 5 मतदाताओं के ये हैं नाम

-1. सिंगारो बाई चेरवा पति राम प्रसाद
2. राम प्रसाद पिता देवराज चेरवा
3. महिपाल राम रौतिया पिता मुटुर राम रौतिया
4. सुमित्रा पति दशरू
5. दशरू अहिंद पिता कबूर

हर चुनाव में बढ़ते गए 1-1 मतदाता

शेराडांड़ में वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में सिर्फ 2 मतदाता थे। जबकि 2014 में 3 व 2019 में बढक़र 4 हो गए थे। इस लोकसभा चुनाव में 5 मतदाताओं ने वोटिंग की। शेरांड़ाड़ कोरिया जिला के वनांचल सोनहत ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत चंदहा का आश्रित ग्राम है। इसकी दूरी जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 75 किमी है। पोलिंग पार्टी को पहुंचने के लिए उबड़-खाबड़, पगडंडी रास्ते से गुजरना पड़ता है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets