Salman’s new movie sikander सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
बॉलीवुड डेस्क। Salman’s new movie sikander सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर‘ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, सलमान के फैंस ने तो उनकी इस फिल्म को पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलमान ने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। इसी बीच उन्होंने रश्मिका मंदाना और उनके बीच उम्र के फासले पर भी दो टूक जवाब दिया।
सलमान बोले- रश्मिका की बेटी के साथ भी काम करूंगा
सलमान बोले, फिर वो बोलते हैं कि 31 साल का अंतर है हीरोइन और मुझमें, अरे जब हीरोइन को दिक्कत नहीं, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है तो तुम्हें क्यों दिक्कत है भाई? इनकी शादी होगी, बच्ची होगी तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की इजाजत तो मिल ही जाएगी। सलमान ने रश्मिका की तारीफ की। उन्होंने कहा, इन्हाेंने अपना बेहतरीन दिया। ये जिस लगन से काम करती हैं, वो देख मुझे अपना बचपन याद आ जाता है।
Salman’s new movie sikander रश्मिका के समर्पण की दाद
सलमान ने रश्मिका के बारे में कहा, ये शाम 7 बजे ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग खत्म करती थीं और फिर रात 9 बजे से सुबह साढ़े 6 बजे तक हमारे साथ शूट करती थीं। Salman’s new movie sikander उसके बाद वापस अगले दिन वह ‘पुष्पा 2’ के सेट पर शूटिंग करने निकल जाती थीं, जबकि इनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। यहां तक कि पैर टूटने के बावजूद इन्होंने शूटिंग जारी रखी और एक भी दिन शूट रद्द नहीं किया।
Read More: बालोद में बड़ा हादसा! 30 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 17 लोग घायल, अन्य की हालत गंभीर…
ईद पर रिलीज होने वाली है ‘सिकंदर
सिकंदर’ में शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी फिल्म का हिस्सा हैं।सिकंदर’ 30 मार्च को ईद पर रिलीज होने वाली हैं। Salman’s new movie sikander उनके प्रशंसकों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी। सिकंदर’ सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। OTT प्लेटफॉर्म के साथ फिल्म के निर्माताओं की डील 85 करोड़ रुपये में हुई है।