Tuesday, April 1, 2025

Bulldozer on illegal liquor: सड़क पर बहने लगी 1.89 करोड़ की शराब, नजारा देख लोगों के मुंह में आ गया पानी… देखें VIDEO

Bulldozer on illegal liquor: राजनांदगांव के सीआईटी कॉलेज बाईपास के पास सड़क में 1.89 करोड़ रुपए की अवैध शराब बहा दी गई। वहां मौजूद लोगों के मुंह में पानी आ गया और सभी ये सोचने लगे कि काश… ये हमें मिल जाती।

राजनांदगांव। Bulldozer on illegal liquor: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 1.89 करोड़ रुपये की शराब नष्ट कर दी। यह कार्रवाई सीआईटी कॉलेज बायपास के पास की गई, जहां 39,918.417 बल्क लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया।

बता दें कि पुलिस ने 1.89 करोड़ की अवैध शराब पर बुलडोजर चलाया है। पुलिस ने अभियान के तहत अलग अलग मामलों में 40 हजार के करीब देशी अंग्रेजी मदिरा पकड़ा था। वहीं अब कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को देख लोग हैरान रह गए। लोग यही सोच रहे थे कि काश इनमें से एक-दो बोतल मिल जाती।

1187 मामलों में जब्त की गई शराब

दरअसल कलेक्टर संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की उपस्थिति में 39,918.417 बल्क लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया। इस शराब की कुल कीमत 1,89,77,818 रुपये थी। कार्रवाई के दौरान 18 थाना/चौकी के 1187 मामलों में जब्त की गई शराब शामिल थी। प्रशासन की इस सख्ती ने यह स्पष्ट कर दिया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Read More: Shahrukh Khan के खिलाफ छत्तीसगढ़ में केस दर्ज, इस मामले को लेकर वकील ने की न्याय की मांग, जानें क्या है पूरा मांजरा

Bulldozer on illegal liquor: देखें कार्रवाई का VIDEO

देशी-अंग्रेजी शराब

एसपी ने बताया कि आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की कार्यवाही में न्यायलय आदेशित 619 प्रकरण एवं न्यायलय लंबित 568 प्रकरण कुल 1187 प्रकरणों में जब्त 28664.83 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती एक करोड़ 51 लाख एवं 9741.217 लीटर देशी शराब कीमती 36 लाख है।

Related articles

Jeet